- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- युवक ने किया चूहामार दवाई का सेवन,...
पन्ना: युवक ने किया चूहामार दवाई का सेवन, हालत बिगडी
- युवक ने किया चूहामार दवाई का सेवन, हालत बिगडी
- १०८ एम्बूलेंस ने पहुंचाया अस्पताल बचाई जा सकी जान
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। थाना शाहनगर क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की रात्रि तीन बजे एक नवयुवक खिलावन सिंह पिता धूप सिंह उम्र ३९ वर्ष निवासी खमतरा ने घर में रखे चूहामार दवाई का सेवन कर लिया। जिसके बाद युवक की हालत तेजी से बिगडने लगी इसकी जानकारी परिजनों को लगने पर उनके द्वारा १०८ एम्बूलेंस को काल किया गया। जिस पर एम्बूलेंस के ईएमटी प्रमोद कुमार प्रजापति एवं पायलट फहीम अहमद ने पहुंचकर तत्काल शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां बीएमओ डॉ. सर्वेश लोधी की उपस्थिति में मीना सिंह स्टॉफ नर्स ने तत्काल ही इलाज मुहैया कराया जिससे युवक की जान बच सकी। ऐसा बताया जा रहा है कि युवक किसी मानसिक तनाव में था और स्वयं बाजार से चूहामार दवाई खरीद कर लाया था और उसने यह आत्मघाती कदम उठाया परंतु गनीमत रही कि समय से उपचार मिलने से उसकी जान बच गई।
यह भी पढ़े -गाड़ी का स्पार्क प्लग निकलने के विवाद में मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Created On :   2 May 2024 9:25 AM IST