- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
पन्ना: आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
By - Bhaskar Hindi |9 Sept 2023 2:06 PM IST
डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र। कल्दा पठार स्थित ग्राम खबरी निवासी ३० वर्षीय आदिवासी किसान युवक की उसके खेत में आकाशीय बिजली गिरने से दुखद मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक किसान प्रहलाद सिंह गौड़ अपने खेत में फसल सुरक्षा के लिए बाडी लगा रहा था। ०८ सितम्बर को दोपहर लगभग ३:३० बजे जोरदार बारिश और गर्जना के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में वह आ गया तथा तपडऩे लगा जैसे ही स्थानीय लोगो को जानकारी लगी वे उठाकर उसे घर ले जाने लगे और रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना चौकी पुलिस कल्दा को प्राप्त हुई जिस पर चौकी पुलिस मौके पर पहँुची तथा घटना को लेकर पंचनामा कार्यवाही की गई।
Created On :   9 Sept 2023 2:06 PM IST
Next Story