दसवीं और बारहवीं के मेधावी विद्यार्थियों का किया गौरवान्वित

दसवीं और बारहवीं के मेधावी विद्यार्थियों का किया गौरवान्वित
  • कक्षा दसवीं और बारहवीं के मेधावी विद्यार्थियों काे गौरवान्वित किया
  • अलग - अलग संस्थानों ने किया आयोजन

डिजिटल डेस्क, आर्वी। स्थानीय स्व. डॉ.शरदराव काले स्मृति सेवा प्रतिष्ठान, जागृति सोशल फोरम, एनएसयूआई के स्थानीय शाखा द्वारा आयोजित सत्कार कार्यक्रम में कक्षा दसवीं और बारहवीं के मेधावी विद्यार्थियों काे गौरवान्वित किया गया।

यहां आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कारंजा घाडगे के कला व वाणिज्य महाविद्यालय के प्रा.डॉ. गणेशराव मोहोड ने की। इस समय प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री वसंत पुरके, आर्वी तहसील कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजाभाऊ रत्नपारखी, पूर्व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज वाघमारे, कांग्रेस कमेटी ग्रामीण तहसील अध्यक्ष टिकाराम चौधरी, आर्वी के पूर्व नगराध्यक्ष किरण मिस्कन, पालीवाल, पूर्व नगराध्यक्ष लता तलेकर प्रमुखता से उपस्थित थे।

इस समय कक्षा 10वीं के 85 प्रतिशत तथा कक्षा 12वीं के 20 मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार किया गया। संचालन अविनाश गोहाड ने किया। सफलतार्थ आर्वी विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष विशाल साबले, आर्वी विधानसभा युवक कांग्रेस सदस्य अक्षय राठोड, आर्वी के पूर्व पार्षद रामू राठी, संजय पडोले, गौरव मोहोड, अभिषेक सेलोकर, इरफान रझा, अक्षय सावंत, मंगेश इंगले, प्रतिक मुडे, आदित्य सोरते, राजा राऊत, निनाद वानखेडे, रीतिक वडणारे, शुभम पांडे, सागर डाफे, देवंद्र तलेकर, दानिश शेख आदि ने सहयोग किया।

Created On :   9 Aug 2023 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story