Pune City News: इंटरर्न महिला डॉक्टर की सड़क हादसे में मौत

इंटरर्न महिला डॉक्टर की सड़क हादसे में मौत
तेज रफ्तार टेम्पो ने छीनी 24 वर्षीय आरिबा की जिंदगी

भास्कर न्यूज, पुणे। तिलक रोड के व्यस्त हीराबाग चौक में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं। कर्वे रोड के एक निजी अस्पताल में प्रशिक्षण ले रही 24 वर्षीय डॉक्टर आरिबा कुरैशी अपनी ड्यूटी से लौट रही थीं, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टेम्पो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि आरिबा सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने कुछ देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

न्यू मोदीखाना, लष्कर निवासी आरिबा एक होनहार इंटरर्न डॉक्टर थीं। पिता अर्शद अली कुरैशी ने स्वारगेट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर टेम्पो चालक विश्वंभर सोनवणे (62) के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस उपनिरीक्षक बी. पी. शिरसट ने बताया कि दुर्घटना की विस्तृत जांच जारी है।

Created On :   2 Dec 2025 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story