- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- मतदान के दौरान दो गुटों में भिड़ंत,...
Pune News: मतदान के दौरान दो गुटों में भिड़ंत, ईवीएम की पूजा का मामला भी सामने आया

- प्रशासन ने संबंधित केंद्र प्रमुख को तत्काल बदल दिया
- पुलिस की सख्त हस्तक्षेप के बाद वातावरण शांत
भास्कर न्यूज, पुणे। भोर नगर परिषद चुनाव में मतदान के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं ने माहौल गर्मा दिया। एक ओर मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करते हुए ईवीएम मशीन की पूजा किए जाने का मामला सामने आया, वहीं दूसरी ओर मौजूदा और पूर्व विधायक के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
सुबह लगभग 7:30 बजे मतदान शुरू हुआ, लेकिन पहले ही चरण में ईवीएम की पूजा किए जाने की जानकारी सामने आई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने संबंधित केंद्र प्रमुख को तत्काल बदल दिया।
इसी बीच मतदान केंद्र के बाहर विधायक शंकर मांडेकर और पूर्व विधायक संग्राम थोपटे के समर्थकों के बीच विवाद छिड़ गया। मांडेकर के मुलशी से आए समर्थकों और थोपटे के भोर के स्थानीय कार्यकर्ताओं में तीखी तकरार हुई। देखते ही देखते दोनों गुट आमने-सामने आ गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया और हालात पर नियंत्रण पाया। पुलिस की सख्त हस्तक्षेप के बाद वातावरण शांत हो गया।
पुणे जिले में मंगलवार को 12 नगर परिषदों और 3 नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ। भोर में पूरे दिन मतदान की गति धीमी देखी गई, लेकिन ईवीएम पूजा और कार्यकर्ताओं की झड़प की घटनाओं ने चुनावी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।
Created On :   2 Dec 2025 7:56 PM IST












