Pune City News: विला पार्टी में बवाल, मालिक व केयरटेकर की पिटाई

विला पार्टी में बवाल, मालिक व केयरटेकर की पिटाई
11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। सोमाटणे स्थित एक विला में पार्टी के दौरान हुए हंगामे में विला के मालिक और केयरटेकर पर जानलेवा हमला किए जाने की घटना सामने आई है। यह वारदात सोमवार, 5 जनवरी रात करीब 9.30 बजे सोमाटणे के ‘गोगो विला’ में हुई।

इस मामले में गोपाल सुरेंद्र मोरे (उम्र 43, निवासी हिंजवड़ी फेज-1) ने शिरगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आदित्य दत्तात्रय ठानगे, ऋतिक सुधाकर वाघमारे, शुभम दिलीप अहिरवाल, अनिल गेनभाऊ ढेंगले, अनिकेत प्रतापराव वाघेरे, शंभराज संजय रणदिवे, गणेश मिठू भड, प्रणव शंकर कोलते, संतोष शाम भोसले, शिवम प्रकाश घुले, अनिल प्रकाश घुले और हर्ष परदेशी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक विला में पार्टी करने आए थे। पार्टी के दौरान उन्होंने तेज शोर-शराबा किया और आपस में झगड़ने लगे। जब विला के मालिक और केयरटेकर ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपी आदित्य ठानगे ने डंडे से मालिक की पीठ और हाथ पर हमला किया। वहीं अन्य आरोपियों ने केयरटेकर को लात-घूंसे और डंडों से पीटा तथा जान से मारने की धमकियां दीं।

Created On :   7 Jan 2026 8:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story