Pune City News: दिघी पुलिस थाने में हंगामा, पुलिस को धमकाने वाला गिरफ्तार

दिघी पुलिस थाने में हंगामा, पुलिस को धमकाने वाला गिरफ्तार
आत्महत्या की धमकी देने का मामला सामने आया

भास्कर न्यूज, पुणे। दिघी पुलिस थाने में गुरुवार दोपहर एक व्यक्ति द्वारा हंगामा करने और आत्महत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी एक अदखलपात्र मामले में अपने खिलाफ दर्ज शिकायत में ‘खून का प्रयास’ की धाराएं लगाने की ज़िद कर रहा था और इसी बात को लेकर उसने थाने में हंगामा किया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान कार्तिक सयाजी लोंढे (31), निवासी दिघी के रूप में हुई है। इस मामले में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुभाष पिंगले ने शिकायत दर्ज की है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी थाने में आते ही ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगा और पुलिसकर्मियों को अश्लील गालियां दीं। उसने दबाव बनाने के लिए गलत धाराएं जोड़ने की मांग की। बाद में उसने थाने में ही अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्महत्या करने की धमकी दी।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे काबू में लेकर गिरफ्तार किया। दिघी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   12 Dec 2025 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story