Pune City News: सह्याद्रि अस्पताल पर हुए हमले के विरोध में डॉक्टरों ने ओपीडी बंद रख किया आंदोलन

सह्याद्रि अस्पताल पर हुए हमले के विरोध में डॉक्टरों ने ओपीडी बंद रख किया आंदोलन
डॉक्टरों के विभिन्न संगठन ने ओपीडी बंद रखकर मौन मार्च निकाला

भास्कर न्यूज, पुणे। कुछ दिन पहले सह्याद्रि अस्पताल पर हुए हमले के विरोध में डॉक्टरों के विभिन्न संगठन ने ओपीडी बंद रखकर मौन मार्च निकाला। मार्च लोहिया उद्यान से हड़पसर पुलिस स्टेशन होते हुए सह्याद्रि अस्पताल तक निकाला गया।



पिछले बुधवार को सह्याद्रि अस्पताल में केरू सपकाल (77) नामक मरीज का निधन हो गया था। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन को लापरवाह बताते हुए अस्पताल की तोड़फोड़ की थी। मंगलवार को प्रद्र्शन के दौरान हाथ में बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए डॉक्टरों ने घटना की तीव्र निंदा की। आंदोलकारियों का कहना है कि सह्याद्रि पर हुए हमले में आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए और मुख्य आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। इस संबंध में हड़पसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और पुलिस कमिश्नर को निवेदन सौंपा गया। हड़पसर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुंभार, सचिव डॉ. राजेश खुड़े, कोषाध्यक्ष डॉ. सतीश सोनवणे, पूर्व अध्यक्ष डॉ. शंतनू जगदाले, डॉ. राहुल झांजुर्णे, जीपीए के अध्यक्ष डॉ. सुनील भुजबल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील इंगले, महाराष्ट्र ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के डॉ. संपत डुंबरे, पुणे ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के डॉ. सचिन आबने, एसोसिएशन ऑफ हॉस्पिटल्स के डॉ. संजय पाटिल, एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट्स के डॉ. एच. के. साले सहित सह्याद्रि अस्पताल और हड़पसर परिसर के विभिन्न चिकित्सा संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य मार्च में शामिल हुए।

Created On :   16 Dec 2025 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story