Pune City News: पुणे में नशीली दवाइयों की तस्करी का भंडाफोड़

पुणे में नशीली दवाइयों की तस्करी का भंडाफोड़
  • यूपी से कुरिअर द्वारा मंगवाकर शहर में बेच रहे थे गोलियां
  • दो आरोपी गिरफ्तार

भास्कर न्यूज, पुणे। पुणे शहर में नशीली दवाइयों की सप्लाई करने वाले गिरोह पर खडक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब सात हजार प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की हैं। ये दवाएं उत्तर प्रदेश से कुरिअर के जरिए मंगवाई जाती थीं और शहर के युवकों को नशे के रूप में बेची जा रही थीं। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों - समीर हमीद शेख (40) और सुनील गजानन शर्मा (34), निवासी साईनगर, कोंढवा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से कुल 6,899 नशीली गोलियां, एक बाइक और अन्य सामग्री मिलाकर 1 लाख 47 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने स्वारगेट के जेधे चौक पर 25 नवंबर की रात जाल बिछाया। देर रात करीब 1:30 बजे बाइक पर पहुंचे दोनों आरोपियों को रोका गया। तलाशी में डिक्की से नशीली दवाओं के पैकेट मिले। इसके बाद टीम ने कोंढवा स्थित उनके निवास पर छापा डालकर बड़ी मात्रा में नाइट्राजेपैम टेबलेट आईपी (निटझास्केन-10), अल्प्राजोलम टेबलेट आईपी 0.5 एमजी, अल्प्राजन-0.5 सहित 6,899 गोलियां बरामद कीं।

जांच में पता चला कि आरोपी यह स्टॉक यूपी से कुरिअर द्वारा मंगाते थे और भवानी पेठ व लष्कर इलाके में नशे के सौदागरों को बेचते थे।

यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त ऋषीकेश रावले के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शशिकांत चव्हाण, निरीक्षक शर्मिला सुतार, निरीक्षक मनोजकुमार लोंढे, सहायक निरीक्षक अर्जुन कुदले और पुलिस टीम ने की।

Created On :   2 Dec 2025 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story