- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- साइबर ठगों के शिकार बुजुर्ग को...
Pune City News: साइबर ठगों के शिकार बुजुर्ग को मिलेंगे 11 लाख रुपए

भास्कर न्यूज, पुणे। कोंढवा में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपती को साइबर ठगी के मामले में बड़ी राहत मिली है। डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से 19 लाख 60 हजार रुपए उड़ा लिए थे। अब लष्कर कोर्ट ने पुलिस द्वारा फ्रीज किए गए खातों से 11 लाख रुपए कैंसर से पीड़ित पत्नी के इलाज के लिए बुजुर्ग पति को सौंपने का आदेश दिए हैं। इस त्वरित कार्रवाई से दंपती को महज एक महीने के भीतर अपनी मेहनत की कमाई का हिस्सा वापस मिल गया है।
पीड़ित दंपती में पति की उम्र 70 वर्ष और पत्नी की उम्र 65 वर्ष है। दोनों कोंढवा इलाके में रहते हैं। 19 सितंबर को उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वालों ने खुद को जांच एजेंसी से बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ आर्थिक गड़बड़ी का मामला है जिससे उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया जाएगा। बैंक खाते की जांच के नाम पर ठगों ने उनसे अलग-अलग खातों में कुल 19 लाख 60 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद ठगों ने संपर्क तोड़ दिया।
जब ठगी का अहसास हुआ तो बुजुर्ग ने पुणे साइबर पुलिस से शिकायत की। कोंढवा पुलिस थाने में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और जिन खातों में पैसा गया था, उन्हें तुरंत फ्रीज कर दिया गया, ताकि रकम बचाई जा सके।
बुजुर्ग महिला कैंसर से पीड़ित हैं और उनके इलाज पर भारी खर्च हो रहा है। इसलिए दंपती ने लष्कर अदालत में आवेदन कर फ्रीज की गई रकम में से कुछ हिस्सा वापस देने की मांग की। उनके वकील ने अदालत को बताया कि इलाज के लिए यह पैसा बेहद जरूरी है। जांच अधिकारी ने भी माना कि यह रकम पीड़ित की ही है।
सभी पक्षों को सुनने के बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ए. ए. कुलकर्णी ने पुलिस को आदेश दिया कि फ्रीज खाते से 11 लाख रुपए पीड़ित दंपती को अंतरिम रूप से लौटाए जाएं। हालांकि अदालत ने कुछ शर्तें भी लगाई हैं। दंपती को उतनी ही रकम का एक गारंटी बॉन्ड अदालत में जमा करना होगा और यह लिखित आश्वासन देना होगा कि भविष्य में यदि कानूनी जरूरत पड़ी तो वे यह रकम फिर से जमा करेंगे। इस फैसले से कैंसर से जूझ रही महिला और उनके पति को बड़ी राहत मिली है और उन्हें अपने इलाज के लिए जरूरी आर्थिक सहारा मिल गया है।
Created On :   27 Dec 2025 2:35 PM IST












