Pune City News: अमेरिकी शिक्षा शुल्क के नाम पर 16 लाख की ठगी

अमेरिकी शिक्षा शुल्क के नाम पर 16 लाख की ठगी
तीन घंटे में पैसे भेजने का झांसा देकर पालक से रकम ऐंठी

भास्कर न्यूज, पुणे। अमेरिका में पढ़ रहे बेटे की शैक्षणिक फीस जमा करने की जल्दबाज़ी एक पालक को भारी पड़ गई। तीन घंटे में विदेश में पैसा भेजने का भरोसा दिलाकर चिखली प्राधिकरण क्षेत्र में एक व्यक्ति से 15 लाख 75 हजार रुपये की ठगी की गई। इस संबंध में 55 वर्षीय पीड़ित ने चिखली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पीड़ित के पुत्र को अमेरिका में शिक्षा शुल्क के लिए 17,500 डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग 15.75 लाख रुपये) तुरंत भेजने थे। इस पर पीड़ित ने अंधेरी, मुंबई निवासी एक व्यक्ति से संपर्क किया। आरोपी ने विश्वास जीतते हुए कहा कि “मेरे परिचित लोग तीन घंटे के भीतर आपके बेटे तक पैसे पहुँचा देंगे, आप चिंता न करें।”

आरोपी की बातों पर भरोसा करते हुए पीड़ित ने आरटीजीएस के माध्यम से संपूर्ण राशि उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी। लेकिन आरोपी ने पैसे न बेटे तक पहुँचाए, न ही वापस लौटाए। उल्टे इस रकम का खुद के उपयोग के लिए दुरुपयोग किया। मामला सामने आने पर चिखली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Created On :   12 Dec 2025 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story