Pune City News: येरवड़ा मानसिक अस्पताल और येरवड़ा जेल के लिए 15.50 करोड़ की निधि मंजूर

येरवड़ा मानसिक अस्पताल और येरवड़ा जेल के लिए 15.50 करोड़ की निधि मंजूर
नागपुर में जारी शीतकालीन अधिवेशन में अनुपूरक मांग पत्र में राशि मंजूर की गई

भास्कर न्यूज, पुणे। वड़गांव शेरी विधानसभा क्षेत्र के येरवड़ा परिसर में स्थित क्षेत्रीय मानसिक अस्पताल तथा येरवड़ा महिला खुली और केंद्रीय जेल की बुनियादी सुविधाओं के लिए 15.50 करोड़ रुपए की निधि मंजूर हुए है। इसके लिए विधायक बापूसाहब पठारे लगातार प्रयास कर रहे थे। नागपुर में जारी शीतकालीन अधिवेशन के दौरान प्रस्तुत किए गए अनुपूरक मांग पत्र में राशि मंजूर की गई।

इसमें क्षेत्रीय मानसिक अस्पताल, येरवड़ा में आवश्यक निर्माण कार्यों और पुनर्निर्माण के लिए 14.50 करोड़ और येरवड़ा महिला खुली और केंद्रीय खुली जेल के कार्यों के लिए 1.05 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं को शामिल किया गया है। अनुमोदित कार्यों में येरवड़ा महिला खुली जेल में 100 महिला कैदियों और येरवड़ा खुली जेल में 200 कैदियों के लिए चार नई बैरक बनाने के लिए लगभग 30-30 लाख रुपए का निधि स्वीकृत हुई है। इसके अलावा येरवड़ा खुली जेल में आठ नई बैरकें, शौचालय और स्नानागार निर्माण के लिए लगभग 45 लाख रुपए का बजट मंजूर किया गया है। येरवड़ा के क्षेत्रीय मानसिक अस्पताल के वार्ड पुनर्निर्माण के लिए 14.50 करोड़ रुपए की बड़ी राशि स्वीकृत हुई है।

Created On :   12 Dec 2025 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story