Pune City News: पोस्ट पर पुलिस को दी चुनौती, मुझे पकड़ सकते हो तो पकड़ो…

  • गलत नंबर प्लेट लगाने वाले को पुलिस ने पकड़कर कहा- ‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे’
  • भरना पड़ा दो हजार का चालान

भास्कर न्यूज, पुणे। शहर के एक युवक ने बाइक पर विल रन… लिखी फैंसी और मॉडिफाइड नंबर प्लेट लगाई और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पोस्ट में उसने पुलिस को चुनौती देते हुए लिखा कि कैच मी इफ यू कैन… (मुझे पकड़ सकते हो तो पकड़ो)। युवक को लगा कि पुलिस उसे नहीं पकड़ पाएगी, लेकिन पुणे पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे ढूंढकर सबक सिखाया। उसे समझाया गया कि कायदे में रहोगे, तो फायदे में रहोगे।

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद चुनौती देने वाला युवक कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने लगा। युवक का नाम राहिल (21) है। 12 नवंबर को पुणे शहर पुलिस आयुक्तालय के ट्विटर (एक्स) अकाउंट पर कावासाकी निंजा बाइक की फैंसी और गलत नंबर प्लेट की शिकायत करते हुए किसी ने फोटो पोस्ट किया था। फोटो के साथ लिखा गया था, कैच मी इफ यू कैन… और पुणे पुलिस को टैग भी किया गया था।

भरना पड़ा दो हजार का चालान

शिकायत मिलते ही पुणे पुलिस हरकत में आई और तकनीकी जांच व इलाके की छानबीन शुरू की। कुछ ही घंटों में पुलिस को राहिल कोथरूड पेट्रोल पंप पर मिल गया। पूछताछ में पता चला कि राहिल पढ़ाई के लिए पुणे में रहता है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत दो हजार रुपए का चालान किया और मॉडिफाइड नंबर प्लेट हटवाई। पुलिस ने उसे समझाया कि ट्रैफिक नियम तोड़ने और पुलिस को सोशल मीडिया पर उकसाने जैसे काम बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त ऋषिकेश रावले ने किया।

Created On :   14 Nov 2025 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story