Pune city News: नामांकन प्रक्रिया पारदर्शक व सुलभ रखने के निर्देश

नामांकन प्रक्रिया पारदर्शक व सुलभ रखने के निर्देश
  • निर्वाचन अधिकारी डॉ. दीप्ति सूर्यवंशी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
  • ‘एक खिड़की योजना’ से उम्मीदवारों को सुविधा होगी
  • 27 दिसंबर 2025 को प्रकाशित किए जाएंगे कार्यक्रम

भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। मनपा की चुनाव प्रक्रिया 2025-26 के तहत इच्छुक उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करते समय किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त कर्मचारी व्यवस्था की गई है। चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शक रूप से संपन्न कराने के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और उम्मीदवारों को सहयोग करना चाहिए, यह अपील प्रभाग 3, 4, 5 और 7 की चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ. दीप्ति सूर्यवंशी ने किया।

-‘एक खिड़की योजना’ से उम्मीदवारों को सुविधा होगी

भोसरी स्थित कबड्डी प्रशिक्षण संकुल में स्थापित निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया एवं अन्य चुनावी कार्यों की जानकारी देने के लिए बैठक में डॉ. सूर्यवंशी ने कहा कि उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नामांकन पत्र में सभी जानकारियां सही और पूर्ण रूप से भरी गई हों, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि के कारण आवेदन रद्द न हो। साथ ही आवश्यक सभी दस्तावेज नामांकन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा का सख्ती से पालन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रचार से संबंधित विभिन्न अनुमतियों के लिए ‘एक खिड़की योजना’ शुरू की गई है, जिससे उम्मीदवारों को सुविधा होगी।

-27 दिसंबर 2025 को प्रकाशित किए जाएंगे कार्यक्रम

सहायक निर्वाचन अधिकारी तानाजी नरले ने बताया कि प्रभाग 3 के लिए 87, प्रभाग 4 के लिए 62, प्रभाग 5 के लिए 52 और प्रभाग 7 के लिए 47, इस प्रकार कुल 248 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं। मतदान केंद्रवार मतदाता सूची राज्य चुनाव आयोग के घोषित कार्यक्रम के अनुसार 27 दिसंबर 2025 को प्रकाशित की जाएगी। इस अवसर पर सहायक चुनाव अधिकारी प्रवीण ढमाले, सूर्यकांत मोहिते, सहायक पुलिस आयुक्त सुधाकर यादव, भोसरी एमआईडीसी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणेश जमादार, पुलिस निरीक्षक प्रमोद वाघ, निरीक्षक नाथा घार्गे, राज्य उत्पाद शुल्क विभाग के उपनिरीक्षक संतोष कोतकर, दिघी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक दादाराव जाधव, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक दत्तात्रय कांबले सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और इच्छुक उम्मीदवार उपस्थित थे। सहायक पुलिस आयुक्त सुधाकर यादव ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करते समय उम्मीदवार के साथ केवल दो व्यक्तियों को ही कार्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। प्रचार सभाओं, रैलियों और अन्य चुनावी अनुमतियों के लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर अनुमति दी जाएगी। बैठक के दौरान उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा पूछे गए चुनाव प्रक्रिया से संबंधित प्रश्नों का समाधान किया गया।

Created On :   23 Dec 2025 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story