- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- फायरिंग मामला में फरार पूर्व...
Pune City News: फायरिंग मामला में फरार पूर्व नगरसेवक समेत सात लोगों पर मकोका

- एक साथ चार गिरोहों पर कार्रवाई
- 35 आपराधिक गैंग पुलिस के निशाने पर
- 17 पुलिस थानों में दर्ज हैं कई गंभीर अपराध
भास्कर न्यूज, पिंपरी-चिंचवड।
कारोबारी के सिर में गोली मारकर हत्या के मामले में फरार चल रहे भूतपूर्व नगरसेवक किशन तापकीर और उसके सात गुर्गों पर मकोका यानी महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। तापकीर उर्फ महाराज चर्होली के मामले का मास्टरमाइंड होने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ यह कदम उठाया है। उसके साथ ही चिखली के अनिरुद्ध जाधव, एमआईडीसी भोसरी के राहुल लोहार और दिघी के विक्रांत देवकुले की गैंगों पर भी मकोका की कार्रवाई की गई है। पिंपरी-चिंचवड पुलिस ने चालू वर्ष में अब तक 35 आपराधिक टोलियों के 179 अपराधियों पर मकोका के तहत कार्रवाई की है।
आर्थिक विवाद में चर्होली के कारोबारी नितिन गिलबिले की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि सातवां आरोपी जो इस हत्या का मास्टरमाइंड बताया गया है, पूर्व नगरसेवक किशन उर्फ महाराज ज्ञानोबा तापकीर अभी भी फरार है। दिघी पुलिस द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार सात सदस्यीय गैंग पर मकोका के तहत कार्रवाई की गई है। गैंग के आरोपियों पर सात गंभीर मामले दर्ज हैं। इस कारण गैंग के सरगना अमित जीवन पठारे (33) चर्होली बुद्रुक), विक्रांत सुरेश ठाकुर (38) निवासी सोलू, खेड़, सुमित फूलचंद पटेल (31) निवासी दिघी, आकाश सोमनाथ पठारे (23) चर्होली बुद्रुक), सोमनाथ प्रकाश पाटोले (24) सोलू, खेड़) और फरार आरोपी किशन तापकीर (चर्होली बुद्रुक) के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई।
और तीन गिरोहों पर लगा मकोका
इसके साथ ही पुलिस ने तीन अन्य गिरोहों के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की है। इसमें दिघी पुलिस थाना क्षेत्र के विक्रांत देवकुले गिरोह शामिल है। गिरोह प्रमुख विक्रांत उर्फ सरडा प्रकाश देवकुले (24), सूरज राजू चव्हाण (20), साहिल उर्फ विश्वास मुकेश लोट (19), शुभम सुमित डिंगिया (24) सभी निवासी बोपखेल समेत गिरोह पर कुल सात गंभीर मामले दर्ज हैं। चिखली क्षेत्र के आदतन अपराधी अनिरुद्ध उर्फ बाल्या उर्फ विक्की राजू जाधव की गैंग पर भी मकोका लगाया गया है। इसमें गैंग प्रमुख विक्की जाधव के साथ सोहन राजू चंदेलिया (23) निवासी रावेत, प्रद्युमन राजकुमार जवलगे (25) निवासी चाकण, यश उर्फ गोंद्या आकाश खंडागले (21) निवासी निगड़ी, अभिषेक उर्फ बकासुर चिमाजी पवार (22) निवासी चिंचवड़, शुभम गोरखनाथ चव्हाण (30) निवासी आकुर्डी, अनिकेत अशोक बाराथे (27) निवासी दापोड़ी, अश्विन सुधीर गायकवाड़ (21) निवासी दापोड़ी, यशपालसिंह अरविंदसिंह देवड़ा (19) निवासी सांगवी और पांच किशोर उम्र के बदमाश शामिल हैं। गैंग के सदस्यों पर 15 गंभीर मामले दर्ज हैं।
17 पुलिस थानों में दर्ज हैं कई गंभीर अपराध
एमआईडीसी भोसरी क्षेत्र के शातिर बदमाश राहुल अप्पासाहब लोहार (27( निवासी उरुली कांचन और उसकी गैंग, जिसमें हृतिक प्रकाश गायकवाड़ (24) निवासी चाकण, आकाश दिनकर गायकवाड़ (24) निवासी मोशी, गणेश बबन वहिले (23) निवासी डुडुलगांव, पुणे और शिवतेज ज्ञानेश्वर ठाकरे (24) निवासी डुडुलगांव शामिल हैं, पर भी मकोका की कार्रवाई की गई है। गिरोह पर 10 गंभीर मामले दर्ज हैं। चारों गिरोहों के बदमाशों पर पिंपरी चिंचवड़ और पुणे शहर के चिखली, निगड़ी, शिरगांव, रावेत, चिंचवड़, वाकड़, देहू रोड, एमआईडीसी भोसरी, दिघी, हिंजवड़ी, दापोड़ी, सांगवी, आलंदी, विश्रांतवाड़ी, खड़की, कोंढवा और उत्तमनगर जैसे 17 पुलिस थानों में हत्या, डकैती, जबरन चोरी, हत्या का प्रयास, दंगा कर तोड़फोड़ करना, गंभीर चोट पहुंचाना, अवैध जमावड़ा कर मारपीट करना, मादक पदार्थों की बिक्री, चोरी, अपहरण, हथियार रखना जैसे विभिन्न गंभीर अपराध दर्ज हैं। गिरोहों की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस आयुक्त विनयकुमार चौबे ने उन पर मकोका लगाने के आदेश दिए थे।
Created On :   12 Dec 2025 4:33 PM IST












