- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- पीएम-ईड्राइव योजना के तहत शहर के...
Pune City News: पीएम-ईड्राइव योजना के तहत शहर के लिए 1 हजार ई-बसों की खरीद को मंजुरी

भास्कर न्यूज, पुणे। केंद्र सरकार ने पीएम-ईड्राइव योजना के तहत पुणे और पिंपरी-चिंचवड शहर के लिए 1 हजार ई-बसों की खरीद को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने इसे अंतिम मंजुरी दे दी है। इसलिए, ये बसें जल्द ही पुणे महानगर परिवहन महामंडल (पीएमपीएमएल) के बेड़े में शामिल होंगी। केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि इससे पुणे की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और मजबूत होगी, भीड़भाड़ कम होगी और प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।
पुणे और पिंपरी चिंचवड़ सहित 'पीएमआरडी' की सीमाओं में सेवा प्रदान करने वाली पीएमपीएल प्रमुख सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था है। पीएमपी में वर्तमान में 2000 बसें हैं। इनमें से लगभग 750 बसें स्वयं के स्वामित्व वाली हैं और बाकी ठेकेदारों द्वारा संचालित हैं। पुणे, पिंपरी चिंचवड़ के बढ़ते विस्तार और बढ़ती आबादी को देखते हुए पीएमपी बेड़े में कम से कम तीन हज़ार बसें होना ज़रूरी है। इसलिए, केंद्रीय मंत्री मोहोल पीएमपीएमएल बेड़े में नई बसें शामिल करने के लिए राज्य सरकार और केंद्र से लगातार संपर्क कर रहे थे। इसके लिए मोहोल ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी से मुलाकात की थी। जो अब सफल रही है।
इस बारे में मोहोल ने बताया कि मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर अनुरोध किया था कि इन बसों के लिए धन उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार की ओर से रिज़र्व बैंक को आवश्यक पत्र भेजा जाए। इस बैठक के बाद, राज्य सरकार द्वारा तुरंत ऐसा प्रस्ताव रिज़र्व बैंक को भेजा गया। उसके बाद, इन 1000 'ई-बसों' का प्रस्ताव पीएमपीएमएल के माध्यम से केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय को भेजा गया। इसे गति देने के लिए मैंने एक सप्ताह पहले नई दिल्ली में एच.डी. कुमारस्वामी से मुलाकात की थी और विस्तृत चर्चा की थी। उन्होंने इस प्रस्ताव पर तुरंत अमल करने का वादा भी किया। मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी गई। मोहोल ने बताया कि इससे पीएमपी को 1000 ई-बसें मिलने का रास्ता साफ़ हो गया है।
पुणे शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मज़बूत करने पर हमारा फोकस है। फ़िलहाल, शहर में 32 किलोमीटर लंबे रूट पर मेट्रो चल रही है। शिवाजीनगर-हिंजवडी मेट्रो भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। इसके अलावा, मेट्रो के विस्तारित रूटों को भी मंज़ूरी मिल गई है। इसके साथ ही पीएमपीएमएल को सशक्त बनाना है। पीएमपी के बेड़े में और बसें जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहा हूँ। यह प्रयास सफल रहा है और इन बसों को जल्द से जल्द पीएमपी के बेड़े में शामिल करना मेरी प्राथमिकता होगी
- मुरलीधर मोहोल, केंद्रीय राज्यमंत्री।
Created On :   12 Nov 2025 6:16 PM IST












