Pune City News: पुणे एयरपोर्ट देश के टॉप-20 में

पुणे एयरपोर्ट देश के टॉप-20 में
अंतरराष्ट्रीय यात्री यातायात में 19वां स्थान

भास्कर न्यूज, पुणे। देश में सबसे तेजी से विकसित हो रहे शहरों में से एक पुणे के मुकुट में एक और पंख जुड़ गया है। अंतरराष्ट्रीय यात्री यातायात के दृष्टिकोण से देश के प्रमुख एयरपोर्ट की सूची में पुणे ने 19वां स्थान हासिल कर 'टॉप-20' में जगह बनाई है। रैंकिंग हाल ही में ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन द्वारा जारी की गई।

2024 के आंकड़ों के अनुसार पुणे एयरपोर्ट पर 10663 विदेशी पर्यटक आए। देश में सबसे ज्यादा 32 लाख 24 हजार 675 विदेशी पर्यटक दिल्ली एयरपोर्ट पर आए। वहीं, टॉप-20 में शामिल मदुरै एयरपोर्ट पर 10570 पर्यटक पहुंचे।

लोहगांव में स्थित पुणे एयरपोर्ट मुख्य रूप से रक्षा विभाग के अंतर्गत आता है और विमानों के टेकऑफ और लैंडिंग के लिए वायु सेना की हवाई पट्टी का उपयोग किया जाता है। इसलिए, एयरपोर्ट विस्तार की भी सीमाएं हैं। सभी व्यावहारिक कठिनाइयों के बावजूद पुणे एयरपोर्ट ने 19वां स्थान प्राप्त किया है। पुणे से केवल दुबई और बैंकॉक जैसी दो अंतरराष्ट्रीय सेवाएं होने के बावजूद पुणे का 19वां स्थान हासिल करना उल्लेखनीय सफलता है। यह रैंकिंग पुणे एयरपोर्ट पर हो रहे विकास कार्यों और अंतरराष्ट्रीय संपर्क बढ़ाने की क्षमता और अवसरों को भी दर्शाती है।

पुणे पहले से ही आईटी क्षेत्र के बड़े केंद्र के रूप में जाना जाता है। इसके साथ ही चाकण एमआईडीसी से कई अंतरराष्ट्रीय वाहन कंपनियों के कार्यरत होने से पुणे 'ऑटोमोबाइल हब' के रूप में भी तेजी से विकसित हो रहा है। विमानन विशेषज्ञों के अनुसार मौजूदा टर्मिनल के उन्नयन के कारण यात्रियों की सुविधा में काफी वृद्धि हुई है। एरोमॉल जैसी सुविधाओं और विस्तारित टर्मिनल भवन की उपलब्धता के कारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के नागरिक उड्डयन क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। पिछले 11 साल में केंद्र सरकार ने कई नए एयरपोर्ट बनाए, साथ ही मौजूदा हवाई अड्डों पर भी बड़े पैमाने पर उन्नयन का काम किया गया। पुणे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट इसका उत्कृष्ट उदाहरण है। यहां अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की अपेक्षाओं के अनुसार सुविधाएं बड़े पैमाने पर उन्नत हुई हैं।

- मुरलीधर मोहोल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री

Created On :   2 Dec 2025 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story