Pune City News: सर्विस से नाराज थार मालिक गधों से खिंचवाकर बाजे-गाजे के साथ जा पहुंचा शोरूम

सर्विस से नाराज थार मालिक गधों से खिंचवाकर बाजे-गाजे के साथ जा पहुंचा शोरूम
बिक्री के बाद सेवा में लापरवाही पर जाहिर किया गुस्सा

भास्कर न्यूज, पुणे। ऑटोमोबाइल जगत में ग्राहक असंतोष का ऐसा नजारा शायद ही पहले कभी देखा गया हो। वाकड़ में महिंद्रा थार मालिक ने अपनी गाड़ी की खराब सर्विस से परेशान होकर विरोध का अनोखा तरीका अपनाया, उसने अपनी थार को दो गधों से खिंचवाकर बाजे-गाजे के सज्ञथ महिंद्रा के शोरूम तक पहुंचाया। यह घटना गुरुवार दोपहर वाकड़ के हिंजवड़ी फ्लाइओवर के पास स्थित महिंद्रा साह्याद्रि मोटर्स शोरूम के बाहर घटी। इस अनोखे प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में चर्चा का विषय बन गया।

-कई बार शोरूम में ले जाने के बावजूद समाधान नहीं निकला

पुणे जिले के जुन्नर निवासी गणेश सांगड़े ने करीब 10 महीने पहले महिंद्रा थार खरीदी थी। वाहन खरीदने के कुछ ही समय बाद से उसमें लगातार कई तकनीकी दिक्कतें आने लगीं। सांगड़े के मुताबिक, मैंने महिंद्रा थार इसलिए खरीदी क्योंकि यह मजबूती और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। लेकिन शुरुआत से ही इसमें खराबी आ रही है। कई बार शोरूम में ले जाने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने बताया कि उनकी थार में पानी का रिसाव, रंग उखड़ना, जंग लगना, कम माइलेज और इंजन से आवाज आना जैसी गंभीर समस्याएं हैं। शोरूम से लगातार हो रही उपेक्षा से तंग आकर सांगड़े ने विरोध का अनोखा तरीका चुना। उन्होंने अपनी थार को दो गधों से बांधा और बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकालते हुए शोरूम के बाहर पहुंच गए। इस दृश्य को देखकर राहगीरों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इस प्रदर्शन के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए, जो देखते ही देखते वायरल हो गए। सांगड़े ने कहा, मैंने शांतिपूर्ण तरीके से संबंधितों के साथ कई बार शिकायत की, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो मुझे यह कदम उठाना पड़ा। अब उम्मीद है कि कंपनी मेरी आवाज सुनेगी।

-लोगों का मिल रहा समर्थन

वीडियो सामने आते ही लोग सांगड़े के समर्थन में उतर आए हैं। नेटिजंस ने महिंद्रा कंपनी की सर्विस क्वालिटी पर सवाल उठाए। कई लोगों ने कहा कि अगर कंपनी बिक्री के बाद ग्राहक की नहीं सुनेगी, तो ऐसे विरोध होना लाजमी है। कुछ ने कहा कि यह घटना न केवल एक ग्राहक के गुस्से की कहानी है, बल्कि ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए सबक भी है। बिक्री के बाद सेवा में लापरवाही अब ग्राहकों के लिए सबसे बड़ा असंतोष बन चुकी है।

Created On :   14 Nov 2025 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story