- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- टी-20 क्रिकेट स्पर्धा का खिताब...
Pune City News: टी-20 क्रिकेट स्पर्धा का खिताब गार्गी एज्युकोन टीम ने जीता

भास्कर न्यूज, पुणे छठी। ‘लायंस प्रौढ़ करंडक’ 2025 टी-20 क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में प्रशांत खराड़े की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर गार्गी एज्युकोन टीम ने जेडब्ल्यू सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।
हिंजवड़ी स्थित फोरस्टार क्रिकेट मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जेडब्ल्यू सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 191 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। संतोषकुमार सांगले ने 38 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 69 रन की उम्दा पारी खेली। उनके अलावा पुष्कराज जोशी (नाबाद 44 रन), शेखर डालमिया (33 रन) और संतोष पाटोले (31 रन) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए गार्गी एज्युकोन टीम ने अंतिम ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल की। प्रशांत खराड़े ने 35 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। धीरज कदम (43 रन), अरविंद चव्हाण (29 रन) और जॉन वाघमारे (22 रन) ने भी शानदार पारियां खेलते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3234डी2 के कैबिनेट अधिकारी लायन रवि गोलार, लायंस क्लब ऑफ पुणे रहाटणी के संयोजक एवं स्पर्धा समन्वयक लायन वसंतभाऊ कोकणे तथा लायंस क्लब के स्पोर्ट्स चेयरमैन लायन श्रीनाथ खैरे के हाथों किया गया। कार्यक्रम का प्रास्ताविक लायन भूपेंद्रसिंह धुल्लट ने किया जबकि लायन विजय कोतवाल ने आभार प्रदर्शन किया। विजेता गार्गी एज्युकोन और उपविजेता जेडब्ल्यू सुपरकिंग्स टीम को ट्रॉफी और पदक प्रदान किए गए।
व्यक्तिगत पुरस्कार :
स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: संतोषकुमार सांगले (348 रन, 8 विकेट, 6 कैच; जेडब्ल्यू सुपरकिंग्स)
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: अमर खेड़ेकर (200 रन; स्वयं स्ट्राइकर्स)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: सचिन कापड़े (13 विकेट; गार्गी एज्युकोन)
सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक: राजेंद्र मदने (5 कैच, 2 रन आउट, 4 स्टंपिंग)
Created On :   7 Jan 2026 3:28 PM IST












