Pune City News: इंदापुर के प्रशासनिक भवन में 9 वर्षों से लिफ्ट बंद

इंदापुर के प्रशासनिक भवन में 9 वर्षों से लिफ्ट बंद
बुजुर्गों और दिव्यांगों को हो रही परेशानी

भास्कर न्यूज, इंदापुर। इंदापुर स्थित नए प्रशासनिक भवन में पिछले 9 वर्षों से लिफ्ट बंद पड़ी है, जिसके कारण वरिष्ठ नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस भवन में प्रतिदिन सैकड़ों नागरिक अपने शासकीय कार्यों के लिए आते हैं। लिफ्ट बंद होने की वजह से लोगों को ऊपरी दो मंजिलों पर स्थित कार्यालयों तक पहुंचने के लिए मजबूरन सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है। इसका सबसे बुरा असर बीमार व्यक्तियों, दिव्यांगों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है, जिनके लिए सीढ़ियां चढ़ना किसी चुनौती से कम नहीं है।

प्रशासनिक भवन के ऊपरी तलों पर तहसील कार्यालय, कृषि विभाग, सहायक रजिस्ट्रार संस्था, भूमि अभिलेख, उप-अधीक्षक कार्यालय, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण और तहसील चिकित्सा मापन जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विभाग कार्यरत हैं। इन विभागों में काम के लिए आने वाले लोगों को बार-बार सीढ़ियां चढ़नी-उतरनी पड़ती हैं। इससे न केवल समय की बर्बादी हो रही है, बल्कि कई बुजुर्ग नागरिक तो थकान के कारण अपना काम बीच में ही छोड़कर घर लौटने को मजबूर हो जाते हैं।

प्रशासनिक दावों की खुली पोल, नागरिकों में भारी आक्रोश

उद्घाटन के समय दावा किया गया था कि यह प्रशासनिक भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है, लेकिन पिछले 9 साल से लिफ्ट जैसी मूलभूत सुविधा का बंद होना प्रशासन की कार्यक्षमता पर बड़े सवाल खड़े करता है। अधिकारियों की ओर से तकनीकी खराबी का हवाला तो दिया जाता है, लेकिन मरम्मत कब तक पूरी होगी, इसकी कोई निश्चित तारीख नहीं बताई जा रही है। आरपीआई के इंदापुर शहराध्यक्ष अमोल मिसाल ने कहा कि हम कर भरते हैं लेकिन हमें बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं।

इंदापुर स्थित प्रशासनिक भवन की लिफ्ट साल 2016 में इमारत के उद्घाटन के बाद केवल दो से चार महीने ही चालू रही। उसके बाद से लिफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई है। हमने इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के उप-अभियंता को लिफ्ट की मरम्मत के लिए बार-बार पत्र लिखा है। विभाग के अधिकारियों ने एक-दो बार आकर खराब लिफ्ट का निरीक्षण भी किया है, लेकिन अभी तक मरम्मत का कार्य नहीं किया गया है।

- जीवन बनसोडे, तहसीलदार, इंदापुर

प्रशासनिक भवन की लिफ्ट मरम्मत का विषय सार्वजनिक निर्माण उप-विभाग, इंदापुर के इलेक्ट्रिकल विभाग के अंतर्गत आता है। खराब लिफ्ट को तुरंत ठीक करने के निर्देश इलेक्ट्रिकल विभाग को देकर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

-रमेश दुबले, उप-अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, इंदापुर

Created On :   20 Dec 2025 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story