Pune City News: महानगरपालिका चुनाव 2025 के मद्देनज़र मीडिया प्रमाणन व निगरानी समिति सक्रिय

महानगरपालिका चुनाव 2025 के मद्देनज़र मीडिया प्रमाणन व निगरानी समिति सक्रिय
सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया की कार्यप्रणाली की समीक्षा की

भास्कर न्यूज, पुणे। पुणे महानगरपालिका की आगामी सार्वत्रिक चुनाव 2025–26 के मद्देनज़र महानगरपालिका स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। 6 जनवरी को समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक परिमंडल क्रमांक-2, घोले रोड स्थित कार्यालय में संपन्न हुई।

बैठक में समिति के अंतर्गत गठित सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया इन तीनों कक्षों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। साथ ही समिति द्वारा अब तक पेड न्यूज से संबंधित विज्ञापनों पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली गई।

अध्यक्ष एवं समिति सदस्यों ने निर्देश दिए कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों को इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप के सभी विज्ञापनों का पूर्व-प्रमाणन समिति के माध्यम से कराकर ही उनका प्रसारण करना अनिवार्य होगा।

इस अवसर पर पुणे महानगरपालिका सार्वत्रिक चुनाव 2025–26 के लिए सभी राजनीतिक दलों एवं पात्र उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित किए जाने वाले सभी प्रचार विज्ञापनों का निर्वाचन आयोग द्वारा गठित संबंधित कक्ष से पूर्व-प्रमाणन प्राप्त करने के पश्चात ही प्रचार अथवा प्रसारण करें।

बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त महापालिका आयुक्त पृथ्वीराज बी.पी. ने की। इस अवसर पर सदस्य सचिव एवं उप आयुक्त संतोष वारुले, सदस्य एवं उप आयुक्त माधव जगताप, तुषार बाबर तथा निखिल मोरे उपस्थित रहे।

Created On :   7 Jan 2026 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story