Pune News: एकतरफा प्रेम में युवक ने की महिला के पति की हत्या

एकतरफा प्रेम में युवक ने की महिला के पति की हत्या
मुख्य आरोपी और नाबालिग साथी गिरफ्तार

भास्कर न्यूज, पुणे। जेजूरी पुलिस थाना क्षेत्र के मालशिरस गांव में एकतरफा प्रेम के चलते एक युवक द्वारा एक विवाहित महिला के पति की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में स्थानीय अपराध शाखा और जेजूरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य आरोपी सुशांत संदीप मापारे (21) और उसके साथ रहे नाबालिग सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है।



घटना 14 दिसंबर 2025 को सुबह लगभग 11:15 बजे की है। मालशिरस स्थित रामकाठी शिवार में दीपक गोरख जगताप (22) निवासी मालशिरस का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। शव पर धारदार हथियार से किए गए वार के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। मृतक के मामा संतोष शेंडकर ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोपी सुशांत पर दीपक की पत्नी से एकतरफा प्रेम के चलते उसकी हत्या करने का आरोप लगाया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक ने जांच के निर्देश दिए। इसके बाद स्थानीय अपराध शाखा और जेजूरी पुलिस स्टेशन की टीम ने मिलकर जांच शुरू की। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर पता लगाया कि आरोपी जिले से बाहर भागने की तैयारी में है। इसके बाद पुलिस ने यवत क्षेत्र में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि हत्या के दौरान एक नाबालिग आरोपी ने उसकी मदद की थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार (कोयता) भी जब्त कर लिया है।

मुख्य आरोपी सुशांत को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 22 दिसंबर 2025 तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी सुशांत, मृतक की पत्नी से एकतरफा प्रेम करता था और उससे विवाह करना चाहता था। लेकिन महिला ने दीपक से विवाह कर लिया, जिससे नाराज होकर आरोपी ने दीपक को शराब पिलाने के बहाने बुलाया और अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सुशांत पर इससे पूर्व भी छेड़छाड़ और मारपीट जैसे दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।

कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीपसिंह गिल, अपर पुलिस अधीक्षक गणेश विगदार तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजेंद्रसिंह गौर के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा एवं जेजूरी पुलिस टीम ने की।

Created On :   19 Dec 2025 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story