- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- इंस्टाग्राम पर फंसाकर युवक का अपहरण
Pune City News: इंस्टाग्राम पर फंसाकर युवक का अपहरण

- पोक्सो में फंसाने की धमकी देकर फिरौती वसूलने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
- पहले भी कर चुके हैं ऐसी वारदात
भास्कर न्यूज, पुणे। इंस्टाग्राम पर पहचान होने के बाद नाबालिग लड़की के माध्यम से युवक को मिलने बुलाकर उसका अपहरण करने और पोक्सो केस में फंसाने की धमकी देकर फिरौती वसूलने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अक्षय गंगाधर बुधेवार (22), अमोल अंकुश शिंदे (28 ) और राहुल तानाजी शितोले (23) हैं। मामले में शामिल नाबालिग लड़की को भी भारती विद्यापीठ पुलिस ने पकड़ लिया है।
पुलिस के अनुसार भूगांव इलाके में रहने वाले 28 वर्षीय युवक की इंस्टाग्राम पर लड़की से पहचान हुई थी। बातचीत बढ़ने के बाद लड़की ने उसे 7 दिसंबर को कात्रज चौक पर मिलने बुलाया। वहां से वह उसे बाइक पर बैठाकर कात्रज घाट की ओर ले गई और रास्ते में सुनसान जगह पर रोक लिया। उसी समय उसके तीन साथी वहां पहुंचे और युवक के साथ मारपीट करते हुए उसे येवलेवाड़ी इलाके में ले गए। वहां दोबारा मारपीट की गई और उसे नाबालिग से संबंध बताकर पोक्सो केस के तहत झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी दी गई। धमकी से डराकर आरोपियों ने युवक से 70 हजार रुपए की फिरौती मांगी, जिसमें से 10 हजार रुपए तत्काल ले लिए गए और बाकी रकम के लिए लगातार फोन कर दबाव बनाया जा रहा था।
पहले भी कर चुके हैं ऐसी वारदात
पीड़ित की शिकायत के बाद भारती विद्यापीठ पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस उपनिरीक्षक निलेश मोकाशी और उनकी टीम को सूचना मिली, जिसके आधार पर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों की संलिप्तता सामने आने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि आरोपियों के साथ रहने वाली लड़की नाबालिग है। पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी गिरोह ने सासवड़ में इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें वे गिरफ्तार होकर जमानत पर बाहर आए थे और उसके बाद दोबारा अपराध किया। कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त राजेश बनसोड़े, पुलिस उपायुक्त मिलिंद मोहिते और सहायक पुलिस आयुक्त राहुल आवारे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल खिलारे के निर्देश पर की गई। इसमें सहायक पुलिस निरीक्षक स्नेहल थोरात और टीम के पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अब आरोपियों के पुराने अपराधों की भी जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
Created On :   12 Dec 2025 4:22 PM IST












