छत्तीसगढ: अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध की गई कार्रवाई

अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध की गई कार्रवाई
  • अवैध मदिरा विक्रेताआं के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी रखने कहा है।
  • दण्डनीय अजमांनतीय अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल में दाखिल किया गया है।

डिजिटल डेस्क,राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

इसके अंतर्गत आबकारी उप निरीक्षक वृत्त डोंगरगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई की गई। आबकारी उप निरीक्षक श्री उज्ज्वल कुमार सूत्रधर एवं आबकारी मुख्य आरक्षक श्री लालसिंह राजपूत व आबकारी आरक्षक श्री जर्नादल पाण्डेय द्वारा ग्राम ढारा में रामअवतार वर्मा के कब्जे से 10 बल्क लीटर महुआ शराब तथा ग्राम बोरतलाब में रमेश सुन्दरलाल कड़पते के कब्जे से 18 बल्क लीटर महाराष्ट्र निर्मित देश दारू संत्री जप्त किया गया।

इसी तरह आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती नेहा सिंह एवं श्री निजाम शाह ठाकुर व श्री नागेष निषाद द्वारा ग्राम मरकाका में जोहरी हिचामे से 7 बल्क लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। आरोपियों को धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय अजमांनतीय अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल में दाखिल किया गया है।

कलेक्टर ने सभी वृत्त प्रभारियों को वृत्त क्षेत्र में लगातार गश्त करने तथा अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है तथा अवैध मदिरा विक्रेताआं के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी रखने कहा है।

Created On :   10 May 2024 1:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story