Satna News: खेत से हार्वेस्टर निकालने के विवाद में युवक ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, बंदूक जब्त

खेत से हार्वेस्टर निकालने के विवाद में युवक ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, बंदूक जब्त
अमरपाटन थाना क्षेत्र के खरमसेड़ा में हार्वेस्टर को लेकर हुए विवाद पर एक व्यक्ति ने पहले खेत में हवाई फायर किया और फिर दूसरे पक्ष के घर जाकर 2 राउंड गोली चला कर दहशत फैला दी। इस हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई, मगर गांव में दहशत जरूर फैल गई।

Satna News: अमरपाटन थाना क्षेत्र के खरमसेड़ा में हार्वेस्टर को लेकर हुए विवाद पर एक व्यक्ति ने पहले खेत में हवाई फायर किया और फिर दूसरे पक्ष के घर जाकर 2 राउंड गोली चला कर दहशत फैला दी। इस हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई, मगर गांव में दहशत जरूर फैल गई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ रायफल जब्त कर ली है। टीआई विजय सिंह परस्ते ने बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले पुष्पराज पुत्र तिलकधारी पटेल 45 वर्ष ने राजेश कुमार पुत्र मंगल प्रसाद पटेल 34 वर्ष और किशोरीलाल पटेल के खेतों से हार्वेस्टर ले जाने का प्रयास किया था, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था, मगर तब बात वहीं थम गई।

पहले खेत, फिर घर जाकर चलाई गोली----

इसी रंजिश के चलते आरोपी पुष्पराज ने शुक्रवार शाम को पहले राजेश के खेत पर जाकर फायरिंग की और फिर उसके घर पहुंचकर दरवाजे पर 2 राउंड गोली चलाई, जिनके निशान दीवार पर स्पष्ट नजर आ रहे थे। गोलीबारी से पीडि़त परिवार दहशत में आ गया तो वहीं गांव में भी हडक़ंप मच गया।

एफआईआर दर्ज---

इस वारदात की रिपोर्ट राजेश ने अमरपाटन थाने में दर्ज कराई, जिस पर बीएनएस की धारा 109(1) के तहत कायमी कर पुलिस ने आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी, जिसे 24 घंटे के अंदर शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से रायफल भी जब्त की गई है। आरोपी को रविवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Created On :   7 Dec 2025 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story