- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 10 दिन से लापता युवक की नाले में...
Satna News: 10 दिन से लापता युवक की नाले में मिली लाश

Satna News: रामनगर कस्बे से 10 दिन पहले लापता हुए 20 वर्षीय युवक की लाश बाणसागर से लगे उधना नाले में मिलने से सनसनी फैल गई है, जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है। टीआई विजय त्रिपाठी ने बताया कि अभय उर्फ अमन पुत्र लालबहादुर सिंह वैस, निवासी वार्ड क्रमांक-3 रामनगर, बीते 21 नवंबर को मार्कंडेय जाने की बात कहकर बाइक क्रमांक एमपी 19 जेडके 3516 से निकल गया था, लेकिन तब से उसकी कोई खबर नहीं मिली। काफी तलाश करने के बाद अगले दिन मां कुसुम सिंह ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई।
लावारिश हालत में मिली थी बाइक
इसी बीच अमन की बाइक उधना नाले के पास लावारिश हालत में खड़ी मिली, जिसे कब्जे में लेकर मुखबिरों और साइबर सेल के सहयोग से जांच आगे बढ़ाई गई। इसके बावजूद कोई ठोस सुराग हाथ नहीं आया। इसी बीच सोमवार की दोपहर को उधना नाले में ही युवक की लाश उतराती मिली, जिसे बाहर लाकर पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेजा गया है। अभी तक घटनाक्रम स्पष्ट नहीं है, ऐसे में शव परीक्षण के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकती है।
Created On :   2 Dec 2025 7:00 PM IST












