Satna News: कुम्हारी में संदिग्ध केमिकल बनाने की फैक्ट्री पकड़े जाने का मामला

कुम्हारी में संदिग्ध केमिकल बनाने की फैक्ट्री पकड़े जाने का मामला
संयुक्त टीम की जांच रिपोर्ट पर अपराध दर्ज, आरोपी की तलाश तेज

Satna News: अमरपाटन थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव में एग्रीकल्चर विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी जयपाल सिंह के पुश्तैनी मकान में गैर कानूनी ढंग से कई तरह के केमिकल और उपकरण मिलने के मामले में पुलिस ने संयुक्त टीम की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस की धारा 280, 286, 287, 288, 3(5) और मप्र पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 15/16 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। इस मामले में जयपाल सिंह के नाती शिवेन्द्र उर्फ रिप्पू सिंह को नामजद करने के साथ उसके अज्ञात सहयोगियों को आरोपी बनाया गया है।

ये था मामला

गौरतलब है कि सोमवार की सुबह पुराने मकान के पिछले हिस्से में तेज दुर्गंध के बाद अगल-बगल के रहवासियों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन महसूस होने लगी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। तब मैहर एसपी अवधेश प्रताप सिंह, एएसपी डॉ. चंचल नागर, एसडीओपी ख्याति मिश्रा, वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह और थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते ने मौके पर पहुंचकर ताला तुड़वाते हुए पूरे घर की तलाशी ली तो वहां कई तरह के केमिकल, प्रयोगशाला उपकरण और मशीनें रखी मिलीं, पर मकान मालिक और उनका कोई सहयोगी नहीं मिला। जांच-पड़ताल में ही घर के पिछले हिस्से में फेंके गए संदिग्ध केमिकल से दुर्गंध आने और घास जलने के निशान मिले थे।

विशेष टीम से कराई गई पड़ताल

ऐसे में फॉरेंसिक और बीटीडीएस के साथ प्रदूषण नियंत्रण, एग्रीकल्चर एवं केमिकल इंडस्ट्रीज के विशेषज्ञों की टीम बनाकर जांच कराई गई, तो मौके पर मिले केमिकल के सेंपल लैब में भेजे गए। संयुक्त टीम शुरुआती चौबीस घंटे की पड़ताल में किसी तरह के केमिकल बनाने के लिए सामग्री जुटाने के निष्कर्ष पर पहुंची, जो मानव जीवन के लिए खतरनाक हो सकता है।

इसी रिपोर्ट के आधार पर कायमी कर पुलिस अब शिवेन्द्र की तलाश में जुट गई है। उसके गिरफ्त में आने के बाद ही पूरे रहस्य से पर्दा उठ पाएगा।

Created On :   12 Nov 2025 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story