Satna News: दिल्ली बम धमाका, रेलवे स्टेशन में चलाया सघन चेकिंग अभियान

दिल्ली बम धमाका, रेलवे स्टेशन में चलाया सघन चेकिंग अभियान
डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्टर से की गई लगेज की जांच

Satna News: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में सोमवार शाम को कार बम धमाके बाद पूरे देश में हाईअलर्ट जारी किया गया है, जिसको देखते हुए सतना और मैहर जिले में प्रमुख स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजार क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे में सर्चिंग करने के साथ आने-जाने वाले यात्रियों के लगेज को मेटल डिटेक्टर व खोजी कुत्ते की मदद से चेक किया तो लम्बी दूरी की ट्रेनों में भी सघन जांच की गई। इसी तरह मैहर रेलवे स्टेशन में भी आरपीएफ-जीआरपी ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया।

चित्रकूट-मैहर में भी पुलिस सतर्क

जिले के प्रमुख तीर्थ स्थल चित्रकूट और मां शारदा शक्तिपीठ मैहर में भी पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। दोनों ही स्थानों पर सघन पेट्रोलिंग, चेकिंग और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। आने-जाने वाले तीर्थयात्रियों और स्थानीय रहवासियों को भी किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर पुलिस को सूचित करने की समझाइश दी जा रही है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी लगातार नजर रखी जा रही है। इसके अलावा दोनों जिलों के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों, पर्यटन क्षेत्र और औद्योगिक क्षेत्रों की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

Created On :   12 Nov 2025 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story