- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाई रकम, पुलिस...
Satna News: एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाई रकम, पुलिस के हाथ लगा एक संदेही

Satna News: मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से मेहनत की कमाई उड़ाने वाले गिरोह की हरकत इस दफा मझगवां कस्बे में सामने आई है, जहां एक बदमाश ने स्थानीय युवक का एटीएम हासिल कर बड़ी रकम पार कर दी। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की दोपहर को लगभग 12 बजे मेन मार्केट में स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ पर पैसे निकालने पहुंचे अमित प्रजापति को तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा।
तब बूथ में पहले से मौजूद एक व्यक्ति मदद करने के बहाने सामने आया और कुछ देर तक नाटक-नौटंकी करते हुए पिन कोड भी जान लिया। इसके बाद उसने मशीन में कुछ गड़बड़ी होने की बात कहते हुए कार्ड अमित को लौटा दिया।
तब पीड़ित को लगा झटका, पहुंचे पुलिस के पास
पैसे नहीं निकलने से परेशान अमित एटीएम बूथ से घर लौट गए, मगर जब कुछ देर बाद उन्होंने एटीएम को देखा तो उस पर किसी और का नाम लिखा था। यह देखते ही उनके होश उड़ गए और वह फौरन बूथ पर पहुंचे, लेकिन बदमाश नहीं मिला, लिहाजा पीड़ित ने तुरंत थाने जाकर शिकायत दर्ज करा दी।
ऐसे में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए अलग-अलग टीमों को दौड़ाकर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए मंगलवार की देर शाम एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। बताया गया है कि पीड़ित अमित के खाते से काफी रकम जालसाज ने पार कर दी थी
Created On :   17 Dec 2025 1:13 PM IST












