Satna News: व्यापार मेला वायरल वीडियो कांड का एक आरोपी भेजा गया जेल

व्यापार मेला वायरल वीडियो कांड का एक आरोपी भेजा गया जेल
वीडियो वायरल करने के मामले में भी एक व्यक्ति को नामजद किया गया है।

Satna News: बीटीआई ग्राउंड में चल रहे विंध्य व्यापार मेला के बाथरुम का आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले आरोपी प्रियांश गौतम पुत्र स्वर्गीय नरेन्द्र कुमार 40 वर्ष, निवासी गली नंबर-3 प्रेम बिहार कॉलोनी, थाना कोतवाली को पूछताछ के बाद कोलगवां पुलिस ने रविवार की शाम कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि 23 दिसंबर की रात को मेला परिसर के बाथरूम में गई एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था, जिसके सामने आते ही आयोजक मंडल ने शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने बीएनएस की धारा 79 के तहत कायमी कर जांच-पड़ताल प्रारंभ कर दी और साइबर सेल की मदद से आरोपी प्रियांश को चिन्हित कर पकड़ लिया।

मास्टर माइंड के पीछे पुलिस

पूछताछ में आरोपी ने एक व्यक्ति के द्वारा पैसों का लालच देकर वीडियो बनवाने का खुलासा किया, जिस पर संबंधित व्यक्ति को भी आरोपी बनाया गया है तो वहीं वीडियो वायरल करने के मामले में भी एक व्यक्ति को नामजद किया गया है।

इस मामले में आरोपी प्रियांश के विरुद्ध बीएनएसएस की धारा 170, 126 और 135(3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। पुलिस अब वायरल वीडियो कांड के मुख्य साजिशकर्ता की तलाश में जुटी है, जिसकी धरपकड़ के लिए एक टीम को जिले से बाहर भेजा गया है।

Created On :   29 Dec 2025 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story