- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ऑपरेशन मुस्कान-10 दिन में 12...
Satna News: ऑपरेशन मुस्कान-10 दिन में 12 नाबालिगों की घर वापसी

Satna News: गुमशुदा बालक-बालिकाओं की घर वापसी के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के प्रथम 10 दिनों में मैहर जिले की पुलिस ने अलग-अलग जगह से 12 नाबालिगों को खोज निकाला है, जिन्हें आवश्यक कार्रवाई के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया है। पुलिस कप्तान अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि लापता नाबालिगों की तलाश के लिए साइबर टीम की मदद से प्रयास प्रारंभ किए गए और परिजनों का भी सहयोग लिया गया है। इसके तहत लगभग दो साल से लापता चल रही एक नाबालिग की भी घर वापसी कराई गई है।
रामनगर पहले नंबर पर
ऑपरेशन मुस्कान के तहत रामनगर पुलिस ने सर्वाधिक 6 बालक-बालिकाओं को अलग-अलग स्थानों से खोज निकाला है, तो वहीं मैहर कोतवाली पुलिस ने 4 नाबालिगों की घर वापसी कराई है, जबकि अमदरा और ताला पुलिस ने 1-1 बालिका की दस्तयाबी की है। इनमें से एक बालिका को जबलपुर और एक को प्रयागराज से वापस लाया गया। पुलिस के प्रयासों से नाबालिगों और उनके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।
Created On :   12 Nov 2025 1:12 PM IST












