- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय...
Satna News: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटर में शिक्षक निलंबित, 4 को शोकाज

Satna News: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटर में पदस्थ सहायक शिक्षक विभूतिभूषण पांडेय को निलंबित करते हुए 6 शिक्षकों को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। आदेश में बताया गया है कि ज्वाइंट डायरेक्टर के निरीक्षण के दौरान 13 नवम्बर को विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए थे। साथ ही विद्यालय में माध्यमिक के छात्रों की उपस्थिति भी न्यूनतम पाई गई और उनकी दक्षता भी संतोषजनक नहीं थी। प्रयोगशाला की लॉगबुक का संधारण भी नहीं पाया गया। यहां तक कि उपस्थिति पंजी भी संधारित नहीं थी।
शैक्षणिक कार्य के प्रति श्री पांडेय द्वारा की गई लापरवाही नियमों के विपरीत है, इसलिए उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी कंचन श्रीवास्तव ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए बीईओ कार्यालय नागौद में अटैच किया है। सीईओ मझगवां द्वारा किए गए निरीक्षण में शासकीय उमावि नकैला के माध्यमिक शाला पटनी में विभिन्न कमियां पाए जाने पर वहां के प्रधानाध्यापक कोमल प्रसाद कोल एवं माध्यमिक मिचकुरिन के प्रधानाध्यापक और प्राथमिक शाला खुटहा के प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
सात दिन के अंदर संतोषजनक जवाब प्रस्तुत न होने पर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय हाईस्कूल धवारी गली नंबर-5 का निरीक्षण किया, जिसमें शिक्षक सत्यप्रकाश कोल, रेनू समुद्रे, मीनू कुमारी और भावना गर्ग को निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित नहीं होने पर उन्हें नोटिस जारी किया है।
Created On :   14 Nov 2025 2:59 PM IST












