- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पेड़ पर झूलती मिली ऑटो चालक की लाश,...
Satna News: पेड़ पर झूलती मिली ऑटो चालक की लाश, परिजन को हत्या का संदेह

Satna News: कोलगवां थाना क्षेत्र के आदर्श नगर से लापता ऑटो चालक की लाश हवाई पट्टी के पास एक पेड़ से लटकती मिली, जिससे हडक़ंप मच गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, तो वहीं परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अरुण वर्मन पुत्र स्वर्गीय रामगणेश 45 वर्ष, निवासी आदर्श नगर-हवाई पट्टी, किराये पर ऑटो लेकर बच्चों को स्कूल लाने- ले जाने का काम करता था। 12 नवंबर की दोपहर को तकरीबन 3 बजे वह ऑटो लेकर निकला, मगर देर शाम तक नहीं लौटा तो परिजन तलाश करने लगे, पर कुछ पता नहीं चला।
दूसरे दिन मिली लाश
गुरुवार की सुबह एक बार फिर खोज प्रारंभ की गई, तभी सरस्वती स्कूल मार्ग पर स्थित खंडहर मकान के पीछे नीम के पेड़ पर अरुण की लाश लटकती मिली, मगर उसके पैर जमीन को छू रहे थे। यह देखकर मृतक के पुत्र और परिजनों ने उसके साथ कोई घटना होने का संदेह जताते हुए पुलिस को सूचित किया, तब थाने की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया।
Created On :   14 Nov 2025 2:30 PM IST












