- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- घर के बाहर खड़ी कार के टायर खोल ले...
Satna News: घर के बाहर खड़ी कार के टायर खोल ले गए चोर

By - Bhaskar Hindi |12 Nov 2025 2:26 PM IST
ईंट लगाकर कार को जमीन से उठा दिया और चारों टायर खोल ले गए।
Satna News: रामपुर बाघेलान कस्बे में चोरों ने एक घर के बाहर खड़ी कार के चारों टायर पार कर दिए। यह मामला सामने आते ही हडक़ंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि जमुना रोड पर वार्ड क्रमांक 1 में रहने वाले शिवचरण सिंह उर्फ पप्पू सोमवार की रात को अपनी कार क्रमांक एमपी 19 जेडएच 7845 को घर के बाहर खड़ी कर अंदर चले गए, तब देर रात आए बदमाशों ने दरवाजे पर लगे शटर को तार से बांधने के बाद ईंट लगाकर कार को जमीन से उठा दिया और चारों टायर खोल ले गए।
मंगलवार की सुबह जब पड़ोसियों ने गाड़ी की हालत देखी तो फोन कर शिवचरण सिंह को जानकारी दी, जिन्होंने किसी तरह शटर खुलवाकर बाहर आने के बाद थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।
Created On :   12 Nov 2025 2:26 PM IST
Next Story












