Satna News: नहीं बिकने देंगे नशा, माफिया की कमर तोड़ने तक रुकेंगे नहीं- आईजी

नहीं बिकने देंगे नशा, माफिया की कमर तोड़ने तक रुकेंगे नहीं- आईजी
पुलिस महानिरीक्षक ने की अपराध समीक्षा

Satna News: रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत मंगलवार शाम को संक्षिप्त दौरे पर सतना पहुंचकर जिले भर के पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में अपराधों की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए। इस मीटिंग में मुख्य रूप से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार 2.0 में अब तक की गई कार्रवाईयों की जानकारी लेने के साथ आईजी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में हर तरह के नशे की बिक्री व तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र में किसी भी तरह के नशे की बिक्री नहीं होने दी जाएगी, हम माफिया की कमर तोड़ कर रख देंगे।

एसपी ने जिले की कार्रवाईयों से कराया अवगत

इससे पूर्व एसपी हंसराज सिंह ने आईजी को कार्रवाईयों के संबंध में अवगत कराया और नशे के धंधे में लिप्त छोटे-बड़े सभी तरह के माफिया को जड़ से उखाड़ देने का संकल्प दोहराया। मीटिंग में एएसपी शिवेश सिंह बघेल, प्रेमलाल कुर्वे, सीएसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह समेत सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे। क्राइम मीटिंग के बाद आईजी श्री राजपूत ने कोलगवां थाने का निरीक्षण कर रिकार्डों का जायजा लिया।

Created On :   12 Nov 2025 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story