Seoni News: मनी लॉन्ड्रिंग केस की धमकी देकर 5.60 लाख रूपए ठगे

मनी लॉन्ड्रिंग केस की धमकी देकर 5.60 लाख रूपए ठगे
  • कान्हीवाड़ा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला
  • संभवत: सायबर ठगी का इस तरह का यह पहला मामला है।

Seoni News: सायबर ठगों ने एक व्यक्ति को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने और डिजीटल अरेस्ट की धमकी देकर 5.60 लाख रुपए ठग लिए। मामला कान्हीवाड़ा थाना के पिपरिया गांव का है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 318(4), 319(2) बीएनएस 66(डी) आईटी एक्ट मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। संभवत: सायबर ठगी का इस तरह का यह पहला मामला है। ज्ञात हो कि इसके पहले भी ठगी के मामले सामने आ चुके हैं। ,लेकिन इसमें अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई।

ये है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिपरिया निवासी शिवम कुमार पिता छुट्टूसिंह बैस को ठग ने फोन पर यह झांसा दिया कि उसकी सिम बंद होने वाली है। कारण पूछा तो ठग ने कहा कि कुछ महिलाओं के मोबाइल पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे गए हैं। महिलाओं ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

इसके बाद शिवम को ठग ने वाट्एसप पर वीडियो कॉल कर सायबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर और ईमेल आईडी बताई तो शिवम ने उसे सही बताया। इसी पर भरोसा करते हुए शिवम ठग के जाल में फंस गया।

अरेस्ट वारंट की धमकी

आरोपी ने खुद को सीबीआई का अफसर बताकर शिवम को यह धमकी दी कि उसके खाते में अशोक गुप्ता नाम के व्यक्ति ने 6.80 करेाड़ रूपए डाले हैं । अशोक को मनी लॉन्ड्रिंग और ह्युमन ट्रैकिंग के केस में विदेश से गिरफ्तार करके लाया गया है । इस केस में शिवम को इन्वाल्व बताते हुए सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अरेस्ट वारंट जारी करने की धमकी दी गई।

यहां तक उससे कहा गया कि वह कहीं बाहर नहीं जा सकता है। पूरी निगरानी की जा रही है। बैंक अकाउंट से कोई लेनदेन नहीं करना है। यहां तक कहा गया कि यदि पुलिस को बताया तो उसे घसीटकर दिल्ली हेडक्वार्टर लाया जाएगा और उसकी जमीन, मकान, बैंक बैलेंस सभी कुछ सील कर दी जाएगी। साथ ही वह निर्दोष भी हुआ तब भी 7 साल की सजा होगी।

शिवम डालता गया पैसा

आरोपियों ने शिवम को ऐसे जाल में फंसाया कि उससे अलग खातों में 5.60 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। शिवम को मनी लॉन्ड्रिंग के केस से छुटकारा दिलाने के नाम पर ठग उससे और पैसों की मांग करते गए। उससे पांच लाख रुपए की और डिमांड की। बाद में उसे धमकाया गया। आखिरकार शिवम ने पोर्टल पर साइबर ठगी की शिकायत दी। इसके बाद एसपी को शिकायत दी।

Created On :   9 May 2025 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story