Seoni News: लाड़ली बहनों को मिलेंगे 15 सौ, कल आएंगे सीएम

लाड़ली बहनों को मिलेंगे 15 सौ, कल आएंगे सीएम
पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगा आयोजन, जोर-शोर से जारी हैं तैयारियां

Seoni News: लाड़ली बहनों को हर माह मिलने वाली राशि में 250 रुपए की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। कल 12 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिवनी में आयोजित राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हितलाभ वितरण कार्यक्रम में 15 सौ रुपए लाड़ली बहनों के खाते में भेजेंगे। राशि 1250 से 1500 करने की घोषणा मुख्यमंत्री पहले ही कर चुके थे। हालांकि इस पर मुहर सोमवार को भोपाल में आयोजित कैबिनेट बैठक में लगी और यह स्पष्ट हुआ कि सिवनी में आयोजित कार्यक्रम से बढ़ी हुई राशि लाड़ली बहनों के खाते में जाएगी।

तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर-एसपी

पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित होने जा रहे राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। कलेक्टर शीतला पटले लगातार तीसरे दिन तैयारियों का जायजा लेने पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान पहुंचीं। उनके साथ एसपी सुनील मेहता भी थे। मौके पर निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने कार्यक्रम स्थल में मंचीय व्यवस्थाएं, आगंतुकों की बैठक व्यवस्था, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता तथा सुरक्षा के लिए समुचित प्रबंध सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अंजली शाह सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में की गई समीक्षा

कलेक्टर शीतला पटले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन के लिए विभागवार अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय सीमा में करने के निर्देश दिए।

Created On :   11 Nov 2025 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story