- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- शहर को चाहिए तीन और रेल ओवरब्रिज,...
Seoni News: शहर को चाहिए तीन और रेल ओवरब्रिज, लग रही वाहनों की कतार, जाम के बन रहे हालात

- चार रेलवे क्रॉसिंग में से सिर्फ एक जगह बन रहा रेल ओवरब्रिज, बिठली, बरघाट नाका और छिंदवाड़ा रोड पर भी दरकार
- रेलवे स्टेशन से लगी नागपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है।
Seoni News: शहर के भीतर स्थित तीन रेल क्रॉसिंग में से नागपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, लेकिन बरघाट रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग व छिंदवाड़ा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रेल ओवरब्रिज स्वीकृत कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। यही स्थिति शहर से लगे बिठली में स्थित रेलवे क्रॉसिंग की है।
पुराना बायपास रोड स्थित इस रेलवे क्रॉसिंग के साथ ही बरघाट रोड व छिंदवाड़ा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर गेट बंद रहने के दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग रही हैं, जिससे जाम के हालात बन रहे और वाहन चालकों को भारी परेशान होना पड़ रहा है। ओवरब्रिज का काम चलने के कारण नागपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर भी ऐसे ही हालात बन रहे हैं। बरघाट रोड, छिंदवाड़ा रोड व बिठली रेलवे क्रॉसिंग पर रेल ओवरब्रिज बनाए जाने की सख्त दरकार है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों को आगे आकर पुरजोर तरीके से मांग उठाना होगी, ताकि लोगों को हो रही परेशानी दूर हो सके।
बरघाट रोड पर सबसे ज्यादा दिक्कत
बरघाट रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर शहरवासियों को सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यहां टे्रेन आने के दौरान दोनों ओर वाहनों की काफी लंबी कतार लग रही है। ट्रेन गुजरने के बाद भी देर तक गेट बंद रहता है। जब तक गेट खुलता है तब तक वाहनों की संख्या और बढ़ जाती है। पहले निकलने के चक्कर में वाहन एक-दूसरे के आमने-सामने आ जाते हैं, जिससे मौके पर जाम जैसे हालात निर्मित हो जाते हैं। इसके कारण लोगों को परेशान होना पड़ता है।
नैरोगेज के समय से परेशानी
नैरोगेज के जमाने में शहर के भीतर चार रेलवे फाटक थे। ब्रॉडगेज ट्रैक बिछने के दौरान कटंगी रोड स्थित रेलवे फाटक के स्थान पर रेल अण्डरब्रिज का निर्माण कर दिया गया है, जिससे उक्त रेलवे फाटक समाप्त हो गया। नैरोगेज के जमाने में भी सभी रेलवे फाटकों पर ट्रेन आने के दौरान शहरवासियों की जाम की समस्या का सामना करना पड़ता था, जो कि अब ब्रॉडगेज के समय वाहनों की संख्या बढऩे से और बढ़ गई है। डूंडासिवनी निवासी राजकुमार पटले, ईश्वरनगर निवासी नितिन डहेरिया सहित शहरवासी सुरेश साहू, मुजीउद्दीन खान, सुरेश चंदेल, रविकांत ठाकुर, आशीष डहेरिया, विनोद दुबे, शिक्षक संतोष बघेल, आरिफ खान, टीआर सनोडिया, दीपक खन्ना, गोपाल मिश्रा का कहना है कि बरघाट रोड, छिंदवाड़ा रोड व बिठली में स्थित रेलवे क्रॉसिंग के स्थान पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना चाहिए, जिससे फाटक बंद रहने के दौरान जाया होने वाले समय की बचत तो होगी ही जाम की समस्या से भी पूरी तरह निजात मिल जाएगी।
इधर, ओवरब्रिज के काम में मनमानी
रेलवे स्टेशन से लगी नागपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। रेलवे ओवरब्रिज का काम तो तेजी से हो रहा है, लेकिन नियम-कायदों का पालन न किए जाने के कारण यहां लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। निर्माण कार्य के चलते मौके पर दोनों ओर के रास्ते धूल, मिट्टी से अट गए हैं, जो कि शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।
यहां नियमानुसार दोनों ओर के रास्ते पर पानी का छिडक़ाव भी नहीं किया जा रहा है, जिससे लोग यहां दिन भर उडऩे वाली धूल फांकने मजबूर हैं। धूल व कीचड़ दलदल से परेशान क्षेत्र के लोग व दुकानदार भी हलाकान-परेशान हो रहे हैं। उनके द्वारा इसे लेकर विरोध भी जताया जा चुका है, लेकिन न ही एमपीआरडीसी और न ही जिला प्रशासन द्वारा ही इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।
Created On :   4 Jan 2025 4:06 PM IST















