Seoni News: कलेक्टर ने किया सिवनी विकासखण्ड के ग्रामों का औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने किया सिवनी विकासखण्ड के ग्रामों का औचक निरीक्षण
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों का किया अवलोकन

Seoni News: कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने सोमवार को सिवनी विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण कर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम लोनिया, ढेंकी, तिघरा, पुसेरा तथा मारबोड़ी में पहुँचकर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने मतदाताओं से गणना पत्रक प्राप्ति, सही मैपिंग तथा रिकॉर्ड के डिजिटलाइजेशन की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

श्रीमती पटले ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने बीएलओ को सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा अन्य मैदानी अमले का समन्वय के साथ सहयोग लेते हुए कार्य को निर्धारित समयसीमा में तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर ने विशेष रूप से मतदाताओं की शुद्ध मैपिंग तथा डिजिटलाइजेशन की गति बढ़ाने पर जोर दिया।निरीक्षण के अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री रेखा देखमुख सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   18 Nov 2025 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story