रेत माफिया का दुस्साहस, अवैध खनन रोकने पहुंचे पटवारी का सिर ट्रैक्टर से कुचला, स्पॉट पर मौत

शहडोल जिले के ब्यौहारी में देवलोंद थानाक्षेत्र अंतर्गत सोन नदी पर गोपालपुर घाट की घटना

डिजिटल डेस्क शहडोल। ब्यौहारी के देवलोंद थानाक्षेत्र अंतर्गत सोन नदी के गोपालपुर घाट पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 11 बजे रेत माफिया के ट्रैक्टर ने एक पटवारी का सिर कुचल दिया। हादसे में पटवारी प्रसन्न सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पटवारी प्रसन्न सिंह चार पटवारियों के साथ रेत चोरी पर कार्रवाई करने पहुंचे थे। इसमें प्रसन्न सिंह हल्का खड्डा, प्यारेलाल प्रजापति हल्का जनकपुर, वीरेश पाठक हल्का खरपा व कल्याण सिंह हल्का समान शामिल रहे। इन पटवारियों को ब्यौहारी तहसीलदार दीपक शर्मा ने गोपालपुर घाट भेजा था। रात में पटवारियों ने देखा कि ट्रैक्टर से रेत चोरी कर ले जाया जा रहा है, जिन्हे रोकने की कोशिश की गई तो एक ट्रैक्टर चालक ने तेज रफ्तार ट्रैक्टर सीधे प्रसन्न सिंह के उपर ही चढ़ा दिया। ट्रैक्टर का चका पटवारी के सिर को कुचलते हुए निकल गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। साथी पटवारियों ने घटना की जानकारी ब्यौहारी एसडीएम नरेंद्र सिंह को दी। रविवार सुबह पटवारी का शव बाणसागर अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम उपरांत शव गृहग्राम रीवा जिला भेजा गया। रेत माफिया के इस दुस्साहस की घटना के बाद प्रशासन में हडक़ंप मच गया। रविवार दोपहर आरोपी ट्रैक्टर चालक शुभम विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया, वह जिला मैहर का रहने वाला है।

Created On :   26 Nov 2023 4:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story