शहडोल: शहडोल लोकसभा में सक्रिय और निष्क्रिय जनप्रतिनिधि के बीच चुनाव

शहडोल लोकसभा में सक्रिय और निष्क्रिय जनप्रतिनिधि के बीच चुनाव
  • शहडोल लोकसभा में सक्रिय और निष्क्रिय जनप्रतिनिधि के बीच चुनाव
  • पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल मार्को ने रविवार को की टिकट घोषणा

डिजिटल डेस्क, शहडोल। शहडोल संसदीय क्षेत्र का चुनाव सक्रिय और निष्क्रिय जनप्रतिनिधि के बीच का होगा। यह बात पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल मार्को ने रविवार को टिकट घोषणा के बाद मीडिया से चर्चा में कही। उन्होंने कहा कि जनता वर्तमान सांसद हिमाद्री सिंह को निष्क्रियता के लिए हमेशा याद करेगी। पांच साल में ऐसा एक भी दिन बता दें जब वे संसदीय क्षेत्र मुख्यालय शहडोल में रूकी हों। यहां जनता को सांसद से काम पड़ जाए तो 70 किलोमीटर दूर राजेंद्रग्राम की दौड़ लगानी पड़ती है। वहां भी मिल जाएं, इस बात की गारंटी नहीं। किसी कार्यक्रम में वे शहडोल आईं भी आमजनों से मिलना मुनासिफ नहीं समझीं। अंचल का युवा बेरोजगारी से परेशान है और सांसद ने पांच साल में उद्योग लगाने के लिए एक भी प्रयास नहीं किया। बात दम तोड़ती स्वास्थ्य सुविधाओं की हो या लचर ट्रेन सुविधाओं की। सांसद सिर्फ यह कहती रहीं कि वे रेलमंत्री से बात कर रहीं है। उनके आश्वासन से जनता पांच साल परेशान रही।

यह भी पढ़े -त्यौहार शांतिपूर्वक मनाएं जाने के लिए कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक

Created On :   26 March 2024 11:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story