- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शासकीय मॉडल स्कूल में देर रात...
Shahdol News: शासकीय मॉडल स्कूल में देर रात बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मामला

By - Bhaskar Hindi |31 Oct 2025 1:32 PM IST
जिले में एक ही दिन में बड़ी संख्या में बच्चों की तबीयत बिगड़ने से चिंता बढ़ गई है। 
Shahdol News: जिले के व्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम खड़हूली में स्थित शासकीय मॉडल स्कूल में देर रात बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार हॉस्टल में खाना खाने के बाद 15 से ज्यादा बच्चों को अचानक खुजली और उल्टी-दस्त जैसे लक्षण होने लगे। सभी बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व्यौहारी में भर्ती कराया गया।
कुछ देर इलाज के बाद बच्चे ठीक हो रहे थे, लेकिन सुबह फिर से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिससे परिजन और स्कूल प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति है। फिलहाल सभी बच्चों का उपचार जारी है और स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच में जुट गया है। जिले में एक ही दिन में बड़ी संख्या में बच्चों की तबीयत बिगड़ने से चिंता बढ़ गई है।
Created On :   31 Oct 2025 1:32 PM IST
Next Story












