- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कलेक्ट्रेट के सामने सडक़ पर बैठे...
Shahdol News: कलेक्ट्रेट के सामने सडक़ पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

- सीवर लाइन में जान गवाने वाले मजदूरों के परिजन भी पहुंचे, कहा- उनका जीवन अब कैसे चलेगा
- सीवर लाइन में काम के दौरान बरती गई लापरवाही ने उनका जीवन ही समाप्त कर दिया।
Shahdol News: सीवर लाइन मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर पर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में पहुंचे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सडक़ पर बैठकर नारे लगाए। प्रशासन की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा किया।
कांग्रेसियों के साथ सीवर लाइन के काम के दौरान जान गवाने वाले बैगा मजदूर मुकेश और महिपाल के परिवार के सदस्य भी पहुंचे। इसमें पत्नी व छोटे बच्चे शामिल रहे। डिप्टी कलेक्टर भागीरथ लहरे को ज्ञापन सौंपने के दौरान परिजनों ने कहा कि उनका जीवन अब कैसे चलेगा। परिवार में मुकेश और महिपाल ही कमाने वाले थे।
सीवर लाइन में काम के दौरान बरती गई लापरवाही ने उनका जीवन ही समाप्त कर दिया। परिजनों ने मामले में दोषियों पर ठोस कार्रवाई के साथ ही यह भी मांग रखी कि उनको सरकारी नौकरी दिलाई जाए और पचास-पचास लाख रूपए का मुआवजा दिलवाया जाए।
प्रदर्शन के दौरान कांग्र्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह, अजय अवस्थी, कुलदीप निगम, अनुपम गौतम, यूफियान खान, निशांत जोशी, प्रभात पांडेय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Created On :   26 July 2025 2:28 PM IST