- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों...
Shahdol News: अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों में लेटलतीफी हावी

- 58 करोड़ के कार्यों की फोन से मॉनीटरिंग
- काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि 15 दिन में कभी-कभार ही यहां आते हैं।
- ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि शहडोल में काम के दौरान आखिर कैसी इंजीनियरिंग अपनाई जा रही है।
Shahdol News: शहडोल संभाग में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के अधीन आने वाले चार रेलवे स्टेशनों में 58 करोड़ रूपए के कार्यों की मॉनीटरिंग बिलासपुर से फोन पर हो रही है। क्योंकि अमृत भारत स्टेशन योजना के इंजीनियर आदित्य कुमार बिलासपुर में रहते हैं। यहां काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि 15 दिन में कभी-कभार ही यहां आते हैं।
केंद्र सरकार की महत्वाकांछी योजना में फोन से मॉनीटरिंग का नतीजा यह हुआ कि योजना का काम चींटी चाल चल रही है। संभाग मुख्यालय शहडोल में मई 2025 में पूर्ण होने वाली योजना का काम अब तक अधूरा है। लेटलतीफी का आलम यह है कि अब तक रैंप निर्माण का काम प्रारंभ ही नहीं हुआ।
कैसी इंजीनियरिंग : ब्यौहारी में एक ही स्ट्रक्चर पर रैंप, एक्सक्लेटर व लिफ्ट फिर शहडोल में क्यों नहीं?
शहडोल संभाग के ब्यौहारी रेलवे स्टेशन में पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) द्वारा एक ही स्ट्रक्चर पर रैंप, एक्सक्लेटर और लिफ्ट का निर्माण करवाया गया है। दूसरी ओर शहडोल रेलवे स्टेशन पर रैंप निर्माण के लिए अलग से जगह चिन्हित करने की कवायद चल रही है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि शहडोल में काम के दौरान आखिर कैसी इंजीनियरिंग अपनाई जा रही है।
संभाग के इन स्टेशनों में चल रहा काम
16.59 करोड़ रूपए से शहडोल रेलवे स्टेशन में नया आगमन व प्रस्थान द्वार, 3526 वर्गमीटर पार्किंग एरिया, 2 हाईमास्ट लाइट, सीसीटीवी कैमरे, 12 मीटर चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिज के साथ प्लेटफार्म फ्लोरिंग व अन्य कार्य।
8.71 करोड़ रूपए से बिजुरी रेलवे स्टेशन में होने वाल काम में नए आगमन-प्रस्थान द्वार, पार्किंग एरिया 1972 वर्गमीटर, हाईमास्ट लाइट, वीआईपी विश्राम गृह के साथ ही प्लेटफार्म फ्लोरिंग व अन्य कार्य।
16.54 करोड़ रूपए से 2 नए प्रवेश एवं निकास द्वार की स्थापना, पार्किंग एरिया 2661 वर्गमीटर, 2 हाईमास्ट लाइट, फाल्स सीलिंग एवं वाल पैनलिंग, सीसीटीवी कैमरे, 12 मीटर चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिज और प्लेटफार्म फ्लोरिंग सहित अन्य कार्य।
16.56 करोड़ से उमरिया रेलवे स्टेशन पर प्रवेश व निकास द्वार, 38 सौ वर्गमीटर में पार्किंग एरिया, तीन हाईमास्ट लाइट, 12 मीटर चौड़ा एफओबी व प्लेटफार्म फ्लोरिंग।
Created On :   2 Sept 2025 1:20 PM IST