शिवपुरी में नकाबपोशों का आतंक: घर में घुसकर दंपती को डेढ़ घंटे बंधक बनाया, जेवर लूटकर फरार

शिवपुरी के खनियाधाना में चार नकाबपोश बदमाशों ने जैन दंपती को घर में डेढ़ घंटे तक बंधक बनाकर जेवर लूटे और मारपीट की।

शिवपुरी (मध्य प्रदेश): शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के चमरौआ गांव में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। चार नकाबपोश बदमाशों ने एक जैन दंपती को घर में घुसकर डेढ़ घंटे तक बंधक बनाकर रखा। बदमाशों ने न केवल दंपती से मारपीट की, बल्कि अलमारी से सोने-चांदी के जेवर और नकदी लूटकर फरार हो गए।

घर में घुसकर किया हमला

जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार देर रात की है जब चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने चमरौआ गांव के निवासी एक जैन दंपती के घर में घुसपैठ की। बदमाशों ने घर में प्रवेश करते ही दोनों को हथियारों के बल पर काबू में ले लिया और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया।

डेढ़ घंटे तक रखा बंधक, की मारपीट

सूत्रों के मुताबिक, बदमाश करीब डेढ़ घंटे तक घर में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने दंपती से मारपीट की और धमकाकर घर में रखे कीमती जेवर और नकदी की जानकारी ली। बदमाशों ने अलमारी तोड़कर सोने-चांदी के गहने निकाले और रात के अंधेरे में फरार हो गए।

पुलिस ने की जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही खनियाधाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए और आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी की गई। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

ग्रामीणों में दहशत, पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने रात में गश्त बढ़ाने और संदिग्धों पर नजर रखने की मांग की है। लोगों का कहना है कि गांव में लगातार चोरी और लूट की वारदातें बढ़ रही हैं, जिससे ग्रामीण असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

निष्कर्ष

शिवपुरी की यह घटना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस गश्त और निगरानी समय पर होती तो शायद यह वारदात टल सकती थी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन इस तरह की घटनाएं लोगों में भय का माहौल बना रही हैं।

Created On :   31 Oct 2025 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story