पहलवानों के समर्थन में 8 मई को जंतर-मंतर पहुंचेंगे हजारों किसान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने कहा है कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में 8 मई को हजारों किसान जंतर-मंतर पहुंचेंगे। मोर्चा की आज यहां हुई बैठक में पहलवानों के समर्थन में जाने का निर्णय हुआ। किसान नेता अभिमन्यु कोहड़ ने बताया कि बैठक में 3 मई को पहलवानों और किसानों के साथ धक्कामुक्की और मारपीट करने के दोषी पुलिस अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि 3 मई की रात को दिल्ली पुलिस द्वारा पहलवानों को समर्थन करने जा रहे सैकड़ों किसानों को हिरासत में लेकर लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया गया है। ऐसे में दोषी पुलिस अधिकारियों की तुरंत बर्खास्तगी होनी चाहिए। यह दुर्भाग्य की बात है कि सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद उससे पूछताछ तक नहीं हुई है। अब पहलवान अपने मैडल व अवार्ड भी लौटाने की बात कर रहे हैं, जो भाजपा सरकार के लिए शर्म की बात है।
Created On :   5 May 2023 9:05 PM IST