पतसंस्था में 5 लाख की हेराफेरी में दो कर्मचारी नामजद, बिजली- पानी का बिल खाते में नहीं किया जमा

पतसंस्था में 5 लाख की हेराफेरी में दो कर्मचारी नामजद, बिजली- पानी का बिल खाते में नहीं किया जमा
महिला नागरी सहकारी पतसंस्था तिरोड़ा में कार्यरत दो कर्मचारियों पर पतसंस्था में जमा हुए विद्युत एवं पानी के बिलों के भुगतान की 5 लाख 38 हजार 193 रुपए की राशि संस्था में जमा न कर हेराफेरी करने के मामले में तिरोड़ा पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है।

डिजिटल डेस्क, तिरोड़ा (गोंदिया). महिला नागरी सहकारी पतसंस्था तिरोड़ा में कार्यरत दो कर्मचारियों पर पतसंस्था में जमा हुए विद्युत एवं पानी के बिलों के भुगतान की 5 लाख 38 हजार 193 रुपए की राशि संस्था में जमा न कर हेराफेरी करने के मामले में तिरोड़ा पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले में सहायक निबंधक कार्यालय तिरोड़ा के सहायक अधिकारी एवं प्रशासक सुधीर शेंदरे ने 2 मई को दर्ज शिकायत पर तिरोड़ा पुलिस ने महिला नागरी सहकारी पतसंस्था तिरोड़ा के कर्मचारी रितेश मलेवार व सहायक निबंधक सहकारी संस्था के प्रबंधक प्रभाकर निमजे के खिलाफ भादंवि की धारा 406, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रितेश मलेवार यह महिला नागरी सहकारी पतसंस्था तिरोड़ा में बिजली एवं पानी बिल संग्रहण का कार्य करता है। वह 3 मार्च 2023 से संस्था को बिना कोई सूचना दिए अनुपस्थित था एवं उसका मोबाइल बंद आ रहा था।

उसके द्वारा ग्राहकों से वसूली गई बिजली एवं पानी के बिलों की राशि महावितरण एवं महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के खाते में जमा नहीं की गई। इस संबंध मंे सहायक निबंधक सहकारी संस्था के प्रबंधक शिकायतकर्ता प्रभाकर निमजे ने 25 मार्च को तिरोड़ा पुलिस थाने में रितेश मलेवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। उस समय पुलिस ने निमजे को शिकायत के संबंध में आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा था। लेकिन प्रबंधक निमजे द्वारा पुलिस को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण मामला दर्ज नहीं किया गया था। जिसके बाद इसी मामले में सहायक निबंधक कार्यालय तिरोड़ा के सहायक अधिकारी एवं प्रशासक सुधीर शेंदरे ने 2 मई को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि महिला नागरी सहकारी पत संस्था तिरोड़ा के कर्मचारी रितेश मलेवार एवं जिम्मेदार अधिकारी निमजे ने 5 लाख 38 हजार 193 रुपए की हेराफेरी कर संस्था को नुकसान पहुंचाया। जिसके बाद पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस हवलदार नितेश बावने कर रहे हैं।


Created On :   5 May 2023 7:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story