बीच सड़क पर खड़े ट्रक से टकरायी दोपहिया-दो मृत
डिजिटल डेस्क, कारंजा घाडगे. बीच सड़क पर खड़े ट्रक से दोपहिया टकराने के कारण हुए हादसे में दोपहिया सवार दोनों युवकों की जगह पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार की रात 2 बजे के दौरान अमरावती से नागपुर हाईवे क्रमांक 6 पर तेलखेड़े फाटा से बोरी के बीच में हुई। मृतकों की शिनाख्त सावली खुर्द निवासी अंकुश आनंदराव ढोबाले (26) तथा चंद्रशेखर मारोतराव दिग्रसे के तौर पर हुई है। कारंजा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार सावली खुर्द निवासी उमराव आनंदराव ढोबाले (55) के पुत्र अंकुश व लखन दोनों ऑर्डर पर फोटो निकालने का काम करते थे। साथ ही गांव में रहनेवाले चंद्रशेखर मारोतराव दिग्रसे की एमएच 40 एए 4605 क्रमांक की दोपहिया इस्तेमाल करते थे। बुधवार की रात अंकुश ढोबाले यह चंद्रशेखर दिग्रसे के साथ कारंजा निवासी धीरज हेमराज घागरे का श्री हरी लॉन चंदेवाणी फाटा, कारंजा में आयोजित रिसेप्शन के फोटो निकालने के ऑर्डर पर गए थे। रात 2 बजे के दौरान घर लौटते समय तेलखेड़े होटल व बोरी फाटा के बीच अमरावती से नागपुर हाइवे क्रमांक 6 पर खड़े ट्रक क्रमांक एमएच 40 बीएल 6946 को पीछे से टक्कर मारी। जिसमें चंद्रशेखर व अंकुश दोनों की जगह पर ही मौत हो गई। इस मामले में उमराव ढोबाले की शिकायत पर कारंजा घाडगे पुलिस ने ट्रक चालक वर्धमान नगर, नागपुर निवासी वैभवकुमार पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया। आगे की जांच कारंजा पुलिस कर रही है।
Created On :   5 May 2023 8:44 PM IST