ACC Asia Cup Rising Stars: वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बल्लेबाजी, महज 32 गेदों पर ठोका शतक, देखें वीडियो

वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बल्लेबाजी, महज 32 गेदों पर ठोका शतक, देखें वीडियो
एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट में भारत ए और यूएई के बीच शुक्रवार को मैच खेला गया। इस मुकाबले में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने महज 32 गेंदों पर 9 चौके और 11 छक्के की मदद से तूफानी शतक ठोक दिया।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कतर में एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट खेला जा रहा है। भारत ए टीम का पहला मुकाबला आज (14 नवंबर, शुक्रवार) यूएई के खिलाफ खेला जा रहा है। दोहा के वेस्ट एंड पार्क स्टेडियम में खेले गए ग्रुप बी के इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने निर्णय लिया था। कप्तान जितेश शर्मा का यह फैसला सही साबित हुआ। टीम के आक्रमक सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने टीम को तूफानी शुरुआत दी। उन्होंने यूएई के गेंदबाजों की जमकर लेते हुए महज 32 गेंदों पर शतक लगा दिया। वह 10 चौके और 9 छक्के लगाकर शतक तक पहुंचे।

42 गेंदों पर 144 रन बनाए

वैभव शतक तक ही नहीं रुके, उन्होंने इसके बाद भी अपनी अटैकिंग बैटिंग जारी रखी। 14 साल के इस युवा बल्लेबाज ने 15 छक्के और 11 चौके की मदद से 42 गेंदों पर 144 रन की पारी खेली। उन्होंने नमन धीर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए केवल 56 गेंदों पर 163 रनों की साझेदारी की। नमन धीर ने 34 रन की पारी खेली। वैभव को मोहम्मद फराजुद्दीन ने आउट किया।

ऋषभ पंत की बराबरी की

अपनी इस आक्रमक पारी की बदौलत वैभव सूर्यवंशी अब पुरुष टी20 क्रिकेट में सबसे फास्ट शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उनसे पहले ऋषभ पंत ने दिल्ली से खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंद पर शतक जड़ा था। पहले नंबर पर अभिषेक शर्मा और उर्विल पटेल संयुक्त रूप से हैं। दोनों ने 28 गेंदों पर शतक लगाया था।

बता दें कि एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत ए को ग्रुप बी में संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और पाकिस्तान-ए के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है। टीम इंडिया अगला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 16 नवंबर को खेला जाएगा।

भारत-ए की प्लेइंग इलेवन

जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, नमन धीर, रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह और सुयश शर्मा।

Created On :   14 Nov 2025 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story