कराची में पाक-वेस्टइंडीज सीरीज की सुरक्षा में लगाए जाएंगे 889 कमांडो

889 commandos to be deployed in Karachi to protect Pakistan-West Indies series
कराची में पाक-वेस्टइंडीज सीरीज की सुरक्षा में लगाए जाएंगे 889 कमांडो
रिपोर्ट कराची में पाक-वेस्टइंडीज सीरीज की सुरक्षा में लगाए जाएंगे 889 कमांडो
हाईलाइट
  • आपात स्थिति से निपटने के लिए एक विशेष टीम तैयार रहेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कराची पुलिस ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 13 दिसंबर से कराची के नेशनल स्टेडियम में शुरू होने वाले तीन टी20 और तीन वनडे सीरीज के लिए सुरक्षा योजना तैयार कर ली है। इस बात की जानकारी द न्यूज की एक रिपोर्ट में दी गई है। सिंध बॉयज स्काउट्स ऑडिटोरियम में महानिरीक्षक इमरान याकूब मिन्हास की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह योजना तैयार की गई। बैठक में डीआईजी सुरक्षा और आपातकालीन सेवा प्रभाग मकसूद अहमद ने दौरे के लिए कड़े सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।

कराची पुलिस के 13 वरिष्ठ अधिकारी, 315 गैर सरकारी संगठन, 3,822 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल, 50 महिला पुलिस कर्मी, रैपिड रिस्पांस फोर्स के 500 कर्मी और 889 कमांडो सहित कुल 46 डीएसपी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि कराची ट्रैफिक पुलिस भी सभी जगहों पर मौजूद रहेगी। विशेष शाखा के अधिकारियों को नेशनल स्टेडियम और होटलों में तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए एक विशेष टीम तैयार रहेगी।

आईएएनएस

Created On :   10 Dec 2021 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story